veer kunwar singh university ara admission 2019

VIJAY SHANKAR

veer kunwar singh university ara graduation admission 2019

veer kunwar singh university ara ने graduation course में admission के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी हैं।  यह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य के संकायों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए सुविधाएं प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय के द्वारा त्रिवर्षीय स्नातक ( BA, BSC एवं BCOM ) प्रतिष्ठा सत्र (2019-2022) के प्रथम खंड में नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन सुविधा शुरू कि है

1.आवेदन फॉर्म Online शुरू हो चूका है

2. आवेदन फॉर्म Online जमा करने की अंतिम तिथि 30.06.2019

ये भी पढ़े :- जय प्रकाश यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

VKSL University ONLINE ADMISSION FOR Under Graduate Courses 2019-2022

प्रथम वर्ष के आवेदन पत्र को भरने के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.vksu.ac.in पर ऊपर दिए गए UG Degree -I admission 2019 Link को क्लिक करना होगा|

 

vksu-admission

 

1 . उसके पश्चात UG Degree Part-I Admission 2019-22 के लिए बनाई गई ब्लू कलर का पट्टी पर क्लिक करना होगा

 

veer-kunwar-singh-university-admission-2019

 

2. UG Degree -I admission 2019 Link को क्लिक करने के बाद आवेदक को अपनी पात्रता के अनुसार Online application for UG admission की लिंक का चयन करना होगा |

 

veer-kunwar-singh-university

 

3. चयनित लिंक पर क्लिक करने के उपरांत कोर्स के पात्रता के अनुसार बोर्ड, उत्तीर्ण होने के वर्ष को चुने एबम अनुक्रमांक को भरे

4. अनुक्रमांक की स्थान पर आवेदक को अपने इंटरमीडिएट का रोल नंबर प्रविष्ट करना है

जिसके बाद अलग अलग स्टेप में आपसे जरुरी जानकारी मांगा जायगा

  • Candidate Profile
  • Contact Details
  • Education Details
  • Photo
  • Signature
  • 10+2 study stream selection
  • select course and college

 

veer-kunwar-singh-university-ara-admission-2019

 

जिससे जानकरी भर कर कम्पलीट करना होगा और अंत में 300 रूपये का पेमेंट करना होगा जो की फॉर्म का फी होगा फी पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन कम्पलीट हो जायगा

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/_T9EMBjwcTE

5. View Application के माध्यम से आप अपने द्वारा पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र को देख सकतेहैं।

6. Download PDF के माध्यम से आप अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते है | सफल आवेदन के पश्चात छात्र आवेदन पत्र के पीडीऍफ़ के ऊपर बाई तरफ 10 अंको का UNIQUE REGISTRATION NUMBER अंकित होगा | इस U.R.N. का प्रयोग एडमिशन के समय किया जायेगा अतः इसे संभाल कर रखे

ये भी पढ़े :-

free coaching for sc st students 2019

jamin ka naksha kaise dekhe bihar bhu naksha

जाने जमीन रजिस्ट्री में कितना खर्च आता है

veer kunwar singh university ug admission | veer kunwar singh university vksu ara online admission portal veer kunwar singh university BA admission vksu Ug admission 2019

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *