प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में हर महीने मिलेगी 3,000 रुपये पेंशन

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

pradhan mantri shram yogi mandhan

भारत सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों जिनकी इनकम 15,000 से कम है उन लोगो को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। जिसमे आपको 55 से 100 रुपये के मासिक जमा करना होगा

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र जैसे घर में काम करने वाले घरेलू मेड, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, प्लंबर, दर्जी, रिक्शा चालक, मजदूर, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार इत्यादि ले सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और सेविंग बैंक खता होने चाहिए

ये भी पढ़े :- किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन शुरू

अगर आपका कोई और पेंशन स्कीम में  खाता है तो आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना स्कीम में आवेदन नही  कर सकते है

इस योजना को 15 फरवरी से ले सकते है

pradhan-mantri-shram-yogi-mandhan-sceme

अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना स्किम ले कर 10 साल के अंदर बंद करना चाहते है तो केवल आपको अपने किये हुए पैसे पर सेविंग खता के ब्याज दर के हिसाब से ब्याज और जमा किया हुआ सभी पैसा मिलेगा और अगर 10 साल के बाद और उम्र के ६० साल से पहले निकलते है तो आपके और सरकार दोनों के पैसे का ब्याज और आपका जमा किया हुआ पैसा मिलेगा

बजट के ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर जा सकते है https://transformingindia.mygov.in/budget-2019/

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/J9bI5xeKqL4

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *