अपने वाहन का इन्शुरन्स खुद से करे 5 मिनट में इन्शुरन्स सर्टिफिकेट पाए

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

Two wheeler insurance | bike insurance online | vehicle insurance online in hindi

पिछले कुछ सालों में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छोड़ अपने वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे है सड़कों पर रोड एक्सीडेंट्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है |

इन एक्सीडेंट्स में होने वाले नुकसान चाहे आपका हो या दूसरे का अपने जेब से मुआवजा देना किसी के लिए आसान नहीं होता है इसलिए लोग वाहनों का इन्शुरन्स करते है जिसमे नुकसान को इन्शुरन्स कंपनी कवर करती है

वाहन इन्शुरन्स के लाभ

वाहन का चोरी, आग, दुर्घटना, विस्फोट, दंगो , प्राकृतिक आपदा इत्यादी कारणों से होने वाले नुकसान से बच सकते है

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है की कैसे आप खुद से बाइक इन्शुरन्स कर सकते है वैसे तो कई वेबसाइट है जो ऑनलाइन वाहन इन्शुरन्स करती है लकिन मै आपको इस पोस्ट में पोलिसी बाज़ार से इन्शुरन्स करना बतायंगे

Car Insurance – https://ci.policybazaar.com/?utm_source=yt_vijaysolutions&utm_medium=video&utm_campaign=Car_insurance_vijaysolutions

Two Wheeler Insurance – https://twowheeler.policybazaar.com/?utm_source=yt_vijaysolutions_TW&utm_medium=video&utm_campaign=TW_insurance_vijaysolutions

Step 1 for vahan insurance from Policybazar

पालिसी बाजार से इन्शुरन्स करने के लिए सबसे पहले ऑफिस वेबसाइट www.policybazaar.com पर जाये जहा आपको कई सारे बॉक्स देखेगा जिसमे से अगर कार का करना चाहते है तो कार चुने या बाइक है तो बाइक वाला बॉक्स पर क्लिक करे

policybazaar-vehicle-policybazaar-vehicle-insurance-online-or-renewal-insurance-online

Step 2 for Vahan insurance from Policybazar

अगले पेज में आपसे गाड़ी नंबर मांगा जाता है जहा आपको अपना गाड़ी नंबर दे कर Get Quotes पर क्लिक करना है

policybazaar-vehicle-insurance-online

Step 3 for Vahan insurance from Policybazar

अब आपसे किस कंपनी की गाड़ी है वो आपसे पूछा जाता है उसके बाद क्रमश: model, variant, registration year और Previous Insurer चुनने के बाद सभी कंपनी के इन्शुरन्स का प्राइस दिख जायगा

policybazaar-vehicle-insurance-online-or-renewal

जिस भी कंपनी का इन्शुरन्स लेना हो उस कंपनी के प्राइस से क्लिक करने के बाद आपसे आपका नाम एबम सभी जानकारी पूछा जायगा जिसको भर कर इन्शुरन्स के प्रकिर्या को कम्पलीट कर सकते है

ये भी पढ़े: ऑनलाइन वोटर कार्ड प्रिंट कराये डाक से घर पर पाए

सभी प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद इन्शुरन्स का कॉपी आपको आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है और कुछ दिन के बाद ओरिजिनल इन्शुरन्स के कॉपी डाक द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाता है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/zbzWI0x5ROs
Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *