NSAP Indra Gandhi National old Age Pension Scheme Jharkhand Apply online

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

झारखंड में वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

Old Age Pension Scheme : 60 साल के ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को केंद्र और राज्य सरकार जीवन यापन में मदद करने के लिए इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना (Indra Gandhi National old Age Pension Scheme ) के तहत हर महीने एक तय रकम देती है जिसमे केंद्र के साथ-साथ राज्यों का योगदान भी होता है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना (old Age Pension Scheme ) की राशि हर राज्य में अलग-अलग होती है

मणिपुर में 200 रुपये, मिजोरम में 250 रुपये , नगालैंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश में 300 रुपये, छत्तीसगढ़ में 350 रुपये और बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम में 400 रुपये , राजस्थान, कर्नाटक, मेघालय में 500 रुपये, महाराष्ट्र में 600 रुपये, पंजाब, पश्चिम बंगाल में 750 रुपये, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा में 700 रुपये, उत्तराखंड में 800 रुपये है जबकि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, दादरा व नगर हवेली, दमन व दीव, लक्षद्वीप, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में 1,000 रुपये है।

कैसे करे वृद्धावस्था पेंशन योजना (old Age Pension Scheme ) आवेदन

60 या उससे अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति ऑनलाइन या अगर ऑनलाइन सेवा उपलब्ध न हो तो अपने जिले के प्रखंड/ब्लॉक/तहसील में जाकर आरटीपीएस कार्यालय में इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं।

ये दस्तोवज जरूरी वृद्धावस्था पेंशन  (old Age Pension Scheme ) के लिए

  • जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट का बैंक पासबुक
  • आवेदक का फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

National old Age Pension Scheme online Apply in Jharkhand

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।

ews-certificate-jharkhand-apply-online

JharSewa के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन कर लेना है।

EWS-certificate-bihar-online

लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा।

serviceplus-jharkhand-service

जिसके बाद Jharkhand Social Security Pensions का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर Application form for Pension Scheme का एक फॉर्म खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा इस फॉर्म में  Name , Date of Birth , Address ,Religion, Caste इत्यादि दे कर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर submit करना होगा।

जिसके बाद Attach Annexure पर क्लिक कर मांगे गए जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा

जरुरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद SAVE Annexure पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको दुवारा सभी डिटेल चेक कर लेना है और अगर सब सही लगे तब वही पर नीचे Submit पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन कम्पलीट हो जयेगा.

भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

ये भी पढ़े :- 

बिहार के जमीन का दाखिल ख़ारिज करना सीखे

बिहार दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जाने

दस्तावेज , रेंट एग्रीमेंट या स्टाम्प पेपर पर लिखना सीखे

बिहार के जमीन का मालगुजारी रसीद ऑनलाइन जमा करे

LPC सर्टिफिकेट डाउनलोड करे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *