रेडमी फ़ोन वाले को एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

Get Personal Loan upto one lakh rupees by xiaomi mi credits

Mi Personal Loan : अगर आपके पास शाओमी का मोबाइल फ़ोन है तो 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है फ़िलहाल यह सेवा सिर्फ Mi मोबाइल वाले के इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

शाओमी कंपनी ने भारत मई 2018 में एमआई क्रेडिट लांच किया था जिसके तहत ग्राहकों को 1 लाख तक का लोन मिंटो में देना था जिसके लिए KreditBee के साथ पार्टनरशिप की थी।

mi-loan-Personal-Loan

लोन लेने के लिए Mi के अप्प स्टोर से Mi Credit का अप्प इनस्टॉल करना होगा जिसमे अप्लाई करने पर हर महीने 1.3 से लेकर 2.5 % का इंटरेस्ट चार्ज कर सकती है लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्धारित करता है लोन की राशि आप नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड से जमा कर सकते है

Xiaomi Personal Loan up to 1 lakh online apply

सबसे पहले अपने शाओमी फोन में Mi के अप्प स्टोर से Mi Credit का अप्प इनस्टॉल करना होगा इनस्टॉल होने के बाद वेलकम स्क्रीन देखेगा जिसमे लोन के बारे में जरुरी जानकारी दिया रहेगा जिसके बाद नीचे में LET’S Go का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करने पर आपके फ़ोन का कुछ परमिशन मागेगा जिसको आपको देना होगा

अगले स्क्रीन में आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जायेगा जिससे दे कर NEXT पर क्लिक करना होगा जिसके बाद OTP आपके मोबाइल पर आएगा जिसको दे कर वेरीफाई करना होगा आगे आपको पालिसी Agree & Proceed पर क्लिक कर Get Now पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा

आगे आपको पैन कार्ड, अड्रेस प्रोफ्फ, बैंक अकाउंट, प्रोफाइल इनफार्मेशन दे कर कम्पलीट करना होगा जिसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर के आधार आपको लोन अकाउंट बता दिया जायगा साथ ही आपसे पैसे वापस करने की तारीख पूछी जाएगी।

अंत में कंपनी आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेगी और अगर कंपनी को आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही लगेगा तो आपका लोन अप्प्रोव कर लोन के पैसे आपके अकाउंट में भेज दी जायेगे

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *