Kanya Utthan Yojana | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में मिलेंगे 54,100 रूपये

VIJAY SHANKAR

Social Welfare Dept Bihar – Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Bihar Apply online

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन्म के समय से स्नातक की पढ़ाई पूरा करने तक 54,100 रूपए की राशि अलग-अलग चरणों में दी जाती है

इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्याओं के जन्म, निबंधन और संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बाल विवाह पर अंकुश लगाना और लड़कियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है

लड़कियों के जीवन बेहतर करने और विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा यह योजना चलाया गया है इससे पहले मुख्य मंत्री नितीश कुमार द्वारा बिहार के लड़कियों के लिए साइकिल योजना चलाया था जिसके परिणाम स्वरुप अधिकतर लडकिया स्कूल और हाईस्कूल में पढ़ने लगी थी.

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत लड़कियों को निम्न चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है

  • कन्या शिशु के जन्म पर ₹2,000
  • 1 वर्ष पूरा होने और आधार पंजीकरण कराने पर ₹1,000
  • 2 वर्ष की आयु पूरी होने पर टीकाकरण कराने के लिए में ₹2,000
  • सैनेटरी नैपकिन के लिए ₹3,00
  • 12 कक्षा (इंटरमीडिएट) पास करने पर-₹10,000
  • स्नातक डिग्री हासिल करने पर ₹25,000

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत यूनिफार्म के लिए मिलने वाली राशि-

  • पहली कक्षा और दूसरी कक्षा तक – ₹600
  • तीसरे कक्षा से -पांचवा कक्षा तक – ₹700
  • छठा कक्षा से आठवाँ कक्षा तक – ₹1000
  • नौवीं कक्षा से – इंटरमीडिएट तक – ₹1500

mukhyamantri kanya utthan yojana 2022- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Eligibility for Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें इस प्रकार है

  1. आवेदक लड़की बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए
  2. योजना का लाभ एक परिवार में से केवल दो लड़कियां ही उठा सकतीं हैं
  3. इस योजना का लाभ हर जाती व धर्म की लड़की उठा सकती है
  4. योजना के अंतर्गत स्कालरशिप की राशि प्राप्त करने के लिए शिक्षा संबंधी सर्टिफिकेट दिखाने होंगे

Jhund Movie Download Review filmyzilla Full 1080p 720p 480p HD

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar online registration

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट http://serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा

Bihar ServicePlus के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा

कैसे अकाउंट बनाते है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा

Kanya-Utthan-Yojana-bihar

जिसके बाद Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा

Kanya-Utthan-Yojana-bihar-online-form

भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है

Share This Article
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *