बिहार B.A.,B.Sc., B.Com एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

VIJAY SHANKAR

Bihar Graduation Admission 2019

B.A.,B.Sc., B.Com में एडमिशन के लिए जय प्रकाश यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसका अंतिम तिथि 5.06.2019 है Bihar Graduation Admission 2019 का  त्रिवर्षीय स्नातक प्रतिष्ठा सत्र (2019-2022) के प्रथम खंड में नामांकन प्रक्रिया निम्नलिखित तिथियों के अनुसार होगी।

1. आवेदन फॉर्म Online जमा करने की प्रारंभिक तिथि 22.05.2019

2. आवेदन फॉर्म Online जमा करने की अंतिम तिथि 05.06.2019

3. संपूर्ण मेधा-सूची का प्रकाशन 10.06.2019

4. संशोधन / त्रुटि सुधार हेतु अवसर 15.06.2019

5. अंतिम मेधा-सूची का प्रकाशन 20.06.2019

6. महाविद्यालय में नामांकन प्रारंभ की तिथि 24.06.2019

7. महाविद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि 30.06.2019

8. नामांकन -प्रपत्र भरने का शुल्क – 300 रुपये मात्र

How to appy for bihar Graduation Admission 2019

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ओफ्फिकल वेबसाइट https://jpvadmission.org/ पर जाना होगा

 

Degree-application-form-jpU-online

 

इस वेबसाइट पर सबसे नीचे Admission started for UG Courses 2019 के नीचे Apply Now का बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा

 

Degree-application-form-online

 

अगले पेज में आपको अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा , जिसके बाद आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेजा जायगा जिस पर क्लिक कर वेरीफाई करना होगा

वेरिफाई करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जायगा जिसके बाद लॉगिन करके अप्लाई कर सकते है

लॉगिन करने के बाद सबसे ऊपर Admision का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी भर कर समिट करना होगा

 

Degree-application-formJAI-PRAKASH-UNIVERSITY

 

कैसे होगा पेमेंट

आवेदन फी 300 रुपया जमा करने के लिए कॉलेज के और से बैंक अकाउंट नंबर और जरुरी जानकारी दिए गया है जिसका उपयोग कर के फी जमा करना होगा

फी या बैंक में जा कर जमा करना होगा अगर आप बैंक में जमा करते है तो बैंक से Bank Transaction id जरूर ले ले क्यों की फॉर्म में आपको Bank Transaction id देना होगा

अगर आप खुद से नेटबैंकिंग के किसी और माध्यम से पेमेंट करते है तो आपके एक Transaction id मिलता है जिसका उपयोग Bank Transaction id वाले ऑप्शन में लेकना है

ये भी पढ़े : OBC Certificate बनाने के लिए अप्लाई करे

सिग्नेचर और फोटो

दो सिग्नेचर करना है एक हिंदी में और दूसरा इंग्लिश में दोनों को स्कैन कर अलग अलग फाइल बना लेना है कॉलेज के और से साइज के बारे में बतया नहीं गया है लेकिन इसका साइज छोटा रखे

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/AyPQ5M-aOU0

 

Affiliated colleges under Jai Prakash University

    1. P.R. College, Sonpur, Saran. (Deficit Grant)
    2. Z.A. Islamia College, Siwan. (Deficit Grant and Minority College)
    3. Dr.P.N.Singh Degree College, Chapra.
    4. B.D.S.M. Mahila College, Salempur, Chapra.
    5. Lok Mahavidyalaya,Hafizpur Baniapur (Saran).
    6. Deoraha Baba Shridhar Das Degree College, Kadna Garkha (Saran).
    7. Daroga Pd.Rai Degree College, Siwan.
    8. Mazhrul Haque Degree College, Tarwara (Siwan).
    9. Desh Ratan Rajaendra Prasad Degree College, Ziradai (Siwan).
    10. Shri Mahendra Das Degree College, Mathia Nechua, Jalalpur (Gopalganj)
    11. Mata Rojhni Devi Chhathu Ram Degree College, Mairwa (Siwan)

Jai Prakash University Constituent Colleges

  • Rajendra College, Chapra
  • Dayanand Anglo Vedic College, Siwan
  • Jagdam College, Chapra
  • Kamla Rai College, Gopalganj
  • Gopeshwar College, Hathua
  • Jai Prakash Mahila College, Chapra
  • Prabhunath College, Parsa
  • Ram Vilas Ganga Ram College, Maharajganj
  • Ganga Singh College, Chapra
  • Hoti Lal Ramnath College, Amnaur
  • Hariram College, Mairwa
  • Yadunandan College, Dighwara
  • Nandlal Singh College, Jaitpur, Dawoodpur
  • Jaglal Chaudhary, College, Chapra
  • Bhola Prasad Singh College, Bhore
  • Ram Jaipal College, Chapra
  • Narayan College, Goreyakothi
  • Raja Singh College, Siwan
  • Prithvi Chand Vigyan College, Chapra
  • Mahendra Mahila Mahavidyalaya, Gopalganj
  • Vidya Bhawan Mahila Mahavidyalaya, Siwan
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *