जमीन का केवाला 2022 – bihar land property dastavej selldeed check online

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

जमीन का केवाला :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए किसी भी जमीन की जानकारी और केवाला निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत आपकी किसी भी पुरानी से पुरानी जमीन के कागजात (Bihar Old Property Document & Details) प्राप्त कर सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि दादा परदादा के समय से चल रहे दस्तावेज हम संभाल के नहीं रख पाते हैं, आमतौ पर या तो वह फट जाते हैं या लंबे समय से रखे रहने के कारण उनकी लिखाई मिट जाती है। पर अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हम कितने भी पुराने दस्तावेज हो उन्हें आसानी से bhumi jankari bihar के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

Bihar Land portal के बारे में Highlights – Bihar Land portal highlight 2021

योजना का नामबिहार अपना खाता
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यराज्य के लोगो को ऑनलाइन भूमि विवरण प्रदान करना
लाभार्थीबिहार के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx

ऐसे निकाले किसी भी जमीन का जानकारी और केवाला

  • जमीन का जानकारी और केवाला निकालने के लिए आपको सबसे पहले भूमि जानकारी बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • उसके बाद अगर आप जानकारी निकालना चाहते है | 
  • तो आपको advance search पर क्लिक करना होगा | 
  • और अगर आप केवाला देखना चाहते है | तो आपको वेब सर्च पर क्लिक करना होगा |
  • केवाला देखने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • जमीन की जानकारी देखने के लिए advance search पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा 
  • इस पेज में आपसे बहुत सी जानकारी मांगी जाएगी | 
  • जिसे सही प्रकार से भरने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है  | आप केवाला और जमीन की जानकारी दोनों निचे दिए गए लिंक के माध्यम से देखे सकते है |

बिहार में किसी भी जमीन का जानकारी और केवाला निकाले कैसे निकाले ऑनलाइन

जैसे कि हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी भूमि की पुरानी से पुरानी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो आइये जानते हैं कि आप ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने फोन या सिस्टम मे गूगल पर Click Here की ऑफिशल वेबसाइट open करे।

www.lrc.bih.nic.in bihar land-जमीन का केवाला
www.lrc.bih.nic.in bihar land

इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको काफी सारे option दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Advance Search पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां 3 option दिखाई देंगे। जोकि निम्नलिखित हैं:

property registration details of bihar
property registration details of bihar
  • Online Registration (2016 से लेकर अब तक): इस ऑप्शन के माध्यम से वे लोग केवाला निकाल सकते हैं जो 2016 से लेकर अब तक का केवाला निकालना चाहते हैं।
  • Post computerization (2006 to 2016): इस ऑप्शन के माध्यम से आप 2006 से लेकर 2016 तक का हर प्रकार का केवाला निकाल सकते हैं।
  • Pre computerisation (before 2005): इस ऑप्शन का इस्तेमाल केवल वही लोग करें, जो 2005 से पहले का अपनी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं।
  1. दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में अपने रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सिलेक्ट करें।
bhumi jankari.gov.in bihar-जमीन का केवाला
bhumi jankari.gov.in bihar
  1. आप की जमीन जिस जिले में है उस जिले को सिलेक्ट करें।
  2. इसके बाद आप की जमीन जिस सर्किल ऑफिस के अंतर्गत आती है उस सर्किल को सिलेक्ट करें।
  3. सर्किल को सिलेक्ट करने के बाद मौजा को सिलेक्ट करें।
online deed search
online deed search
  1. इसी प्रकार से बाकी के बचे हुए ऑप्शन को भी अपने अनुसार भरे और सभी ऑप्शन बढ़ने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
sale deed search bihar
sale deed search bihar
  1. अब आपको Click Here To View Details का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया करनी है। और मांगी गई उपयुक्त जानकारी को पूरी तरह देखभाल कर भरनी है।
web copy of sale deed bihar
web copy of sale deed bihar
  1. अब सभी जानकारी आज आने के बाद आपको view deatils पर क्लिक करना है।
  2. आखिर में आप Click Here To View Deed के ऑप्शन के माध्यम को क्लिक करके अपनी Deed की कॉपी आसानी से निकाल सकते हैं।
land record bihar-जमीन का केवाला
land record bihar

सारे चरण पूरे होने के बाद आप अपनी Deed की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके step नीचे बताए गए हैं:

  • जब आपको आपकी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर वापस जाएं। अब वापस ऑफिस पर जाने के बाद आपको SERVICE के विक्लप के नीचे VIEW WEB COPY का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • अब आपको वह सीरियल नंबर लिखने हैं जो ऑनलाइन पेपर्स पर दिए गए है। इसके लिए आप ऑनलाइन पेपर्स save किया हुआ विवरण देखें। और इसी के साथ-साथ आपको उपयुक्त जानकारी भी ठीक से भरनी होगी। जिसके बाद आप आसानी से अपनी भूमि के दस्तावेजों की ऑनलाइन कॉपी भी हासिल कर सकते हैं इसे आप अपने पास कहीं भी save करके रख सकते हैं।

Frequently Asked Questions

क्या बिहार में जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने के लिए कोई फीस देनी होगी ?

जी नहीं ! यह बिहार सरकार के मुफ्त सुविधा है | आपको मांगी गई जानकारी सही से भरनी होगी ताकि जमीन का पुराण दस्तावेज ऑनलाइन निकल आये|

प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए किस वेबसाइट पर जाएँ ?

अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन निकालने हैं तो आपको bhumijankari.bihar.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

बिहार ऑनलाइन प्रॉपर्टी ओल्ड डाक्यूमेंट्स निकालने की प्रोसेस क्या हैं ?

ऑनलाइन बिहार प्रॉपर्टी ओल्ड डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और इसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताई हैं। यह प्रोसेस जानने के लिए आप हमारा लेख देख सकते हैं।

जमीन का केवाला | जमीन का केवाला | जमीन का केवाला

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *