कृषि वानिकी योजना में फसल के साथ पॉप्लर के पौधे लगायें, आमदनी एवं हरियाली बढाएं

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

कृषि वानिकी योजना में शामिल होने वाले लाभुकों/ कृषकों को पॉप्लर के पौधे 10/- रू0 प्रति पौधे की दर से सुरक्षित मूल्य लेकर उपलब्ध कराये जायेंगे। इससे पॉप्लर के वृक्ष तैयार होंगे, जिससे उनकी आय बढ़ेगी। इन पौधों के बड़ा होने पर इससे होने वाली संपूर्ण आय पर शत्-प्रतिशत अधिकार किसान बंधुओं का ही होगा।

कृषि-वानिकी-योजना

पॉप्लर ई0टी0 पी0 की उपलब्धता

इस कृषि वानिकी योजना में शामिल उपलब्धता होने वाले उद्यमी/कृषकों/लाभुकों को विभाग की स्थानीय पौधशालाओं से पॉप्लर के पौधे रू० 10/- प्रति पौधे की दर पर सुरक्षित राशि जमा करने के उपरान्त उपलब्ध कराये जाते हैं। पॉप्लर रोपण हेतु न्यूनतम दस फीट ऊँचाई एवं 2.5 ईंच गोलाई के पौधों को रोपण के लिए उपलब्ध कराया जाता है। ये भी पढ़े : निजी पौधशाला योजना में पौधशाला लगा कर आमदनी बढ़ाये

योजना में दिये जाने वाले लाभ :

  1. चयनित किसानों को पॉप्लर के पौधे 10/- रू0 प्रति पौधे की दर से सुरक्षित मूल्य लेकर विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे।
  2. पॉप्लर ई० टी० पी० रोपण एवं पौधों के देखभाल की तकनीकी जानकारी दी जायेगी।
  3. पौधों की सही देखभाल करने एवं सुरक्षित रखने पर तीन वर्षों के उपरान्त उत्तरजीविता की गणना की जाती है तथा 50 प्रतिशत से अधिक उत्तरजीविता होने पर ही सुरक्षित मूल्य के साथ 60/- रू0 प्रति जीवित पौधा की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है
  4. वृक्षारोपण पूरे खेत में 3 मी0 x 4 मी0 या 3 मी0 x 3 मी0 की दूरी पर या अन्य फसलों के साथ या मेड़ पर लगाये जा सकते हैं। किसानबंधु अपनी आवश्यकतानुसार तथा जमीन की उपलब्धता के अनुसार पौधे लगा सकते हैं।
  5. पौधों पर संपूर्ण अधिकार किसान बंधुओं का होगा।

योजना में शामिल होने के लिए पात्रता

आवेदक की अपने नाम से या लीज पर कम-से-कम 100 पौधे लगाने लायक भूमि होनी चाहिए।
जमीन समतल, ऊँची जल-जमाव मुक्त होनी चाहिए।

आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले कागजात (इनमें से किसी एक की छायाप्रति)

  • भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र।
  • अद्यतन लगान रसीद।
  • एकरारनामा की प्रति (यदि जमीन लीज पर ली गयी हो)।

चयन में प्राथमिकता

जो दो हेक्टेयर या अधिक भूमि (एक साथ) पर वृक्षारोपण करने के इच्छुक हो।
एक से अधिक किसान एक ही स्थान पर मिलकर दो हेक्टेयर या अधिक भूमि पर वृक्षारोपण करने के इच्छुक हो।

कृषि वानिकी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – 

1. पर्यावरण एवं वन विभागीय वेबसाईट http://forest.bih.nic.in के होम पेज में Online Apply/ ऑनलाईन आवेदन के Link पर Click करे। 

2. अगला पेज खुलने पर New Registration बटन पर Click कर अपने सुविधानुसार हिन्दी या अंग्रेजी भाषा का चयन करे एवं पुनः विभिन्न योजनाओं में किसी एक योजना जिसमें आवेदन करना चाहते है चयन करे। इसके बाद आवेदक का नाम, मोबाईल नम्बर प्रविष्ट करें एवं जिला एवं प्रखण्ड का चयन करे।

3. सभी कॉलम भरने के बाद Generate OTP बटन Click करे। Click करने के पश्चात आपके मोबाईल पर 4 अंको का OTP प्राप्त होगा जिसे OTP वाले कॉलम में प्रविष्ट करे और Proceed बटन Click करे। 

4. Proceed करने के बाद आपके द्वारा दिया मोबाईल नम्बर पर 12 अंको का रजिस्ट्रेशन आई०डी० प्राप्त होगा। इस रजिस्ट्रेशन आई०डी० का प्रयोग आप अपने आवेदन में किसी तरह की त्रुटि को सुधार हेतु कर सकते है। 

5. इसके बाद अगले पेज में सारी सूचना कॉलम के आधार पर भरे एवं पौधे के प्रजाति एवं इसकी संख्या जितना आप लेना चाहते है, उसकी प्रविष्टि करे। 

6. सारी सूचना भरने के बाद Save as Draft या Final Submit कर सकते है। Final Submit करने के बाद आप अपने आवेदन में किसी भी तरह का संशोधन नहीं कर सकते है। अगर आपने Save as Draft किया है तो आपको पुनः रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर already Registered बटन Click कर 12 अंको का प्राप्त Registration Number डाले और आवेदन में व्यक्तिगत एवं पौधों से संबंधित जानकारी को सुधार कर Final Submit कर सकते है। 

7. Final Submit करने के बाद आपके द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर 12 अंको Application ID और आवेदन पूर्ण रूप से submit की सूचना प्राप्त होगी तथा पौधा प्राप्त करने हेतु वनों के क्षेत्र पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर भी प्राप्त होगा। 

8. (i) पौधे की खरीद से संबंधित योजना में किसी भी तरह का अभिलेख नहीं देने की आवश्यकता है।

(ii) कृषि वानिकी योजना/पॉपलर योजना के लिए फोटो (अधिकतम साईज 50 KB), हस्ताक्षर (अधिकतम साईज 20 KB) तथा जमीन के कागजात, बैक पासबुक की मुख्य पृष्ठ की छायाप्रति दिये गये निर्देश के आधार पर अपलोड करें।

(ii) हर परिसर, हरा परिसर में योजना में सिर्फ फोटो एवं हस्ताक्षर मापदण्ड के अनुरूप अपलोड करें, अपने जमीन का क्षेत्रफल (मीटर में) एवं घेरान की स्थिति अवश्य प्रविष्टि करें। 

9. रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आवेदन की स्थिति एवं आवेदन का प्रिन्ट आउट लेने का सुविधा है। (नोट:-किसी भी तरह की कठिनाई होने पर रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर Helpdesk में दिये गये मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल आई0डी0 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। योजना से संबंधित पूरी जानकारी विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।)

विस्तृत जानकारी

स्थानीय वन क्षेत्र कार्यालय या वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय।
ई-मेल से जानकारी प्राप्त करने के लिए [email protected]/[email protected] पर ई-मेल करें।

कृषि वानिकी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अवधि – पूर्वाहन : 10:30 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक कार्यालय दिवसों में मो0 नं0-9473045992 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

राशन कार्ड बिहार में कैसे बनाये या राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *