राशन कार्ड बिहार में कैसे बनाये या राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े?

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

राशन कार्ड बिहार: राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके होने से लोग सरकार द्वारा चयनित डीलर से कम दाम पर खाद्य पदार्थ जैसे गेहूँ, चावल केरोसीन, दाल इत्यादि लोग लेते है। इसके अलावा लोग राशन कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र दस्तावेज के रूप में एबं अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने में भी किया जा सकता है।

बिहार राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड होते हैं।

  • APL कार्ड : – यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवार को जारी किया जाता है। यह एपीएल कार्ड केसरिया रंग का होता है।
  • BPL कार्ड :- यह गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को जारी किया जाता है। यह गुलाबी या लाल रंग में होते हैं।
  • AAY कार्ड : यह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाये जाते हैं। यह कार्ड पीले रंग का होता है।

नया राशन कार्ड बनाने, नया नाम जोड़ने या हटाने के लिए जरुरी कागजात?

नए कार्ड के लिए जरुरी कागजात :-

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र ‘क’ में ।
  2. आधार कार्ड का छायाप्रति ।
  3. बैंक खाता के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जिसपर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का IFSC Code रहता है ।
  4. आवासीय प्रमाण-पत्र |
  5. विभागीय आवेदन पत्र प्रपत्र ‘क’ के क्रमांक 10 अथवा 11 जो लाग हो, के संबंध में शपथ-पत्र। |
  6. सम्पूर्ण परिवार का तीन फोटोग्राफ ।

संशोधन(नाम में संशोधन, नाम जोड़ना या नाम हटाना) के लिए जरुरी कागजात :-

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र ‘ख’ में ।
  2. व्यक्ति, जिसका नाम जोड़ा जाना है, के आधार कार्ड की छाया प्रति।
  3. विभागीय आवेदन प्रपत्र ‘ख’ के क्रमांक 8 एवं 9 के संबंध में लागू कारण के प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, जो निम्नलिखित है :-
    a. निवास में परिवर्तन हेतु आवासीय प्रमाण-पत्र
    b. जन्म/मृत्यु का प्रमाण पत्र
    c. राशन कार्ड में वर्णित अशुद्धियाँ जिनको शुद्ध किया जाना है, के लिए सरकारी प्रमाण-पत्र (सरकारी विद्यालय का | प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई०कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड आदि)।

सरेंडर करने के लिए जरुरी कागजात :-

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र ‘ख’ में ।
  2. विद्यमान राशन कार्ड का प्रबंपण/रद्द करने के लिए आवेदन पत्र के क्रमांक 10 के संबंध में लागू कारण की छायाप्रति ।

राशन कार्ड बिहार में कैसे बनवाये?

बिहार राज्य में राशन कार्ड अभी ऑनलाइन नहीं बन रहा है लेकिन आप चाहे तो ऑफलाइन अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय में बनवा सकते है। ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ फॉर्म और कुछ कागजात के साथ अपने एरिया के RTPS कार्यालय में जाना होगा , जरुरी कागजात का लिस्ट ऊपर दिया हुआ है वो सभी कागजात का फोटो कॉपी और ओरिजनल भी साथ में ले जाना होगा क्योंकी RTPS काउंटर पर अधिकारी ओरिजनल कॉपी देखने के लिए मांग सकता है इसके अलावा फॉर्म नीचे दिया गया है जहाँ से डाउनलोड कर सकते है

  • नए राशन कार्ड का फॉर्म फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
  • संशोधन या नया नाम जोड़ना वाला फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करे

ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ फॉर्म और कुछ कागजात के साथ अपने एरिया के RTPS कार्यालय में जाना होगा , जरुरी कागजात का लिस्ट ऊपर दिया हुआ है वो सभी कागजात का फोटो कॉपी और ओरिजनल भी साथ
राशन कार्ड RTPS काउंटर से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक रसीद दिया जाता है जिसकी मदद से ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका राशन कार्ड बना या नहीं ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले epds के आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx पर जाना होगा

राशन-कार्ड-ऑनलाइन

इस वेबसाइट पर जाने के बाद जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या दे कर Show पर क्लिक करना है जिसके बाद नीचे में जो भी स्टेटस होगा वो पता चल जायेगा

राशन कार्ड लिस्ट कैसे निकाले?

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले http://epds.bihar.gov.in पर जाना होगा जहाँ मेनू ऑप्शन में RCMS का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx का नया पेज खुलेगा जहाँ सभी जिला का नाम दिख जायेगा।

bihar-ration-card-list-2019-pdf-download

जिले के नाम के सामने दो नंबर देखेंगे जिसमे पहला Rural (गांव) के लिए है वही दूसरा Urban (शहर) के लिए है अगर आपका एरिया गांव में आता है तो Rural वाले लाइन में लिखे नंबर पर क्लिक करे और अगर शहर में है तो Urban वाले लाइन में लिखे नंबर पर क्लिक करे।

राशन-कार्ड-हेतु-ऑनलाइन-आवेदन ration-card-bihar-online-check

जिसके बाद उस जिले में जितना भी ब्लॉक आता है उन सब का नाम दिख जायेगा जिसमे से जिस ब्लॉक में आपने एरिया आता है उस ब्लॉक पर क्लिक करे। ब्लॉक चुनने के बाद पंचायत का नाम दिखेगा जिसमे से अपने पंचायत के नाम पर क्लिक कर करने के बाद अनाज बितरण करने वाले डीलर का नाम दिख जायगा और अंत में डीलर के नाम पर करते ही सभी लोगो का नाम उसके राशन कार्ड नंबर , नाम , पिता का नाम और कार्ड का प्रकार के साथ आ जाता है इस लिस्ट में से अपना नाम सर्च करना कर लेना है

ये भी पढ़े : RTPS Bihar Caste, Income and Residence certificate online

अगर अपने देखे लिस्ट में नाम ना हो तो नीचे 12345… से लिखे नंबर पर क्लिक करे जिसके बाद और भी लोगो का नाम आ जायेगा।

Food-ration-card-list-district-wise

राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

जब आपका नाम दिख जाय तो अपने नाम के सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे जिसके बाद सभी जानकारी आ जायेगा जिसमे राशन कार्ड में मौजूद मुख्यया का नाम , कार्ड नंबर , परिवार के लोगो का नाम और पुरे परिवार का फोटो भी लगा होता है।

Rasan-card-download-bihar

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे

https://www.youtube.com/watch?v=ZPNmUUftjHA

Bihar Student Credit Card : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई करे

Share This Article
5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *