इंटरनेट कैसे काम करता है और लोगो तक पहुँचता कैसे है

VIJAY SHANKAR

इंटरनेट कैसे काम करता है इंटरनेट लोगो तक कैसे पहुँचता है

अगर आपको लगता होगा कि इंटरनेट सेटेलाइट से चलता है तो में आपको बता दू कि दुनिया में 99% इंटरनटे ऑप्टिक फाइबर केवल से चलता है जिसको समरीन केबल भी बोलते है अगर आप कहोगे की मै तो मोबाइल से चलता हु तो मै आपको बता दू आपको जिस टाबर से नेटवर्क मिलता है औ नेटवर्क फाइबर केबल से ज़ुरा होता है

ऑप्टिकल फाइबर केबल या समरीन केबल क्या है और इसे कोन बिछाता है

लोगो की पास इंटरनेट आते आते 3 अलग अलग कंपनी से होकर गुजरता है जिसकी टियर  1 टियर  2  टियर 3  कंपनी कहते है

ऑप्टिक फाइबर केवल जिस कंपनी ने बिछाया है उनको कहते  है टिअर वन कम्पनी, जिन्होने अपने पैसा लगा कर  समुन्दर के अंदर पूरी दुनिया में अपने फाइबर केबल एक देश से दूसरे देश तक बिछाते है ऑप्टिक फाइबर केवल में एक वायर का साइज सर के बाल के बराबर होता है और उसमे से  100 GB पर  सेकेंड इंटरनेट का स्पीड होता है

Get email When Google index/Scroll Your website or Blog Posts

टिअर वन कंपनी को केबल बिछाने के बाद इंटरनेट के लिए कोई कोई खर्च नही आता है सिर्फ मेंटेनस पर खर्च आता है क्योंकि इस केबल का लाइफ 25 साल तक होता है और कई बार याक खा जाता है या किसी और कारण बस केबल खराब हो जाता है जिसे शिप के मदद से रिपेयर किया जाता है रिपयेर के टाइम पर इंटरनेट बंद ना हो जाये इसलिए बैकअप के लिए बहुत सारी केबल बिछा कर रखते है जिससे ये बैकअप इंटरनेट देते है

टिअर 2 कम्पनी टिअर 1 कंपनी से कनेक्शन ले लेती है और ये कंपनी जैसे अपने यहां एयरटेल, आईडिया, जिओ है ये अपना सेटअप बैठते है और लोगो को इंटरनेट देने के बदले लोगो से पैसा लेते है और पर जीबी के हिसाब से टिअर वन कंपनी को पैसा दे देते है तो कुल मिला कर कहे तो इंटरनेट फ्री है लेकिन लोगो से मेंटेनेंस और अपने सर्विस देने के बदले प्रॉफिट के पैसा लेते है

टिअर 3  कम्पनी टिअर 2 कंपनी से कनेक्शन ले कर लोकल एरिया में अपना सेटअप बैठा कर लोगो को इंटरनेट प्रोवाइड करते है

समरीन केबल दुनिया में किस तरह से बिछा हुआ है देखने के लिए इस वेबसाइट(https://www.submarinecablemap.com/) पर जा कर देख सकते है

 

submarine-cable-map

 

इंडिया में समरीन केबल 6 जगह (Mumbai,Cochin,Trivendrum,Tuticorine,Puducherry और Chennai ) से ज़ुरा हुआ है जिसमे मुख्य मुंबई का लैंडिंग पॉइंट है

india-submarine-cable-map

कितना डेटा इंडिया से रोज समरीन केबल में जाता है

इसको जानने के लिए एक वेबसाइट है www.nixi.in अब आप पूछोगे कि निकसि क्या है तो मैं आपको बता दू इंडिया के अंदर जितने भी सर्विस प्रोवाइडर है उन सब को मिला कर एक संस्था है जिसे निकसि कहते है इसका काम यह है कि अगर इंडिया के लोग कुछ सर्च करते है और उसका सर्वर इंडिया में है अपने देश में ही घुमा कर कनेक्ट कर देंगे जिससे सेकुरिटी भी बढ़ जाता है कितना डेटा इंडिया से रोज समरीन केबल में जाता है नीचे ग्राफ में देख सकते है या इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है
nixi-data-internet-graph

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://www.youtube.com/watch?v=xsk8w87YLJE

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *