Uttar Pradesh (UP) ITI Admission 2019 in Hindi Apply Now

VIJAY SHANKAR

Online Apply For UP ITI 2019 Stap By Stap in hindi

UP ITI 2019 : अगर आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते है तो उत्तर प्रदेश आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि 18-06-2019
  • ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 12-07-2019

छात्र को आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। आवेदन शुल्क  सामान्य जाती के छात्रों के लिए 250 रुपये और ओबीसी व एसएसी जाती के लिए 150 रुपये है।

ऑनलाइन आवेदन (UP ITI) करने के लिए सबसे पहले http://admissionscvtup.in/scvt2019/ पर जाना होगा

UP-ITI-2019

 

यह आपको ऑनलाइन आवेदन (UP ITI) करें देखेगा जिस पर क्लिक करना है जाने के लिए यहां क्लिक करे

 

UP-ITI-2019-online-apply

 

यहां आपको तीन ऑप्शन देखेगा

  1. राजकीय (Government)
  2. निजी (Private)
  3. राजकीय (Government) एवं निजी (Private)

ऊपर दिए तीन ऑप्शन में से आपको एक सेलेक्ट करना है जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना सभी जानकारी दे कर कम्पलीट करना होगा

फॉर्म 3 स्टेप में कम्पलीट होता है तीनो स्टेप कम्पलीट करने के बाद आपको ऑनलाइन डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है

https://youtu.be/_QAJz_nSrXk

ये भी पढ़े

What is the Nad ID

जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे

अब ऑनलाइन देखे चार्ट बनने के बाद कौन-कौन सीट खाली है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *