serviceonline.jharkhand.gov.in/user certificate
Jharkhand Caste Certificate : अगर आप झारखण्ड में रहते है और जाती प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
जैसा की आपको मालूम होगा की जाती प्रमाण पत्र का उपयोग स्कूल, कॉलेज या किसी सरकारी नौकरी में किया जाता है जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग किसी भी सेवा में आरक्षण के लिए किया जाता है इस प्रमाण पत्र के आधार पर ही स्कूल, कॉलेज या किसी सरकारी नौकरी में आपको छूट मिलता है
आज मै आपको इस पोस्ट में जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाना बताऊंगा की कैसे आप घर से ही इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
Jati Praman Patra online Jharkhand | कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट www.serviceonline.gov.in पर जाना होगा | इस वेबसाइट से कुछ भी अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक अपना अकाउंट बनाना होगा
अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा जिसके बाद नीचे service Name में Issue of Caste Certificate का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा
उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिससे जरुरी भरना होगा Application Type / आवेदन का प्रकार में अगर जल्दी हो तो Tatkal select करे और अगर जल्दी ना हो तो Normal सेलेक्ट करे जिसके बाद Name , Date of Birth , Address ,Religion और Caste दे कर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर submit करना होगा
जिसके बाद Attach Annexure पर क्लिक कर affidavit अपलोड करना होगा affidavit आप सिविल कोर्ट या किसी नोटरी करने वाले से भी बनवा सकते है
affidavit अपलोड करने के बाद SAVE Annexure पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको दुवारा सभी डिटेल चेक कर लेना है और अगर सब सही लगे तब वही पर नीचे Submit पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन कम्पलीट हो जयेगा.
भरे हुए फॉर्म Jharkhand Caste Certificate का स्टेटस जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
ये भी पढ़े:
EWS certificate (Economically Weaker Sections )