कौशल विकास योजना (PMKVY) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय के द्वारा चलाये जाने वाले कौशल भारत योजना में लोगों को अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षित करना है जिससे रोजगार मिलने में आसानी हो और वे अपना खुद का व्यापार प्रस्थापित कर सकें.

कुशल युवा कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल

इस योजना में कम-पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं के ड्रॉप आउट (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दिया जाता है। कौशल भारत योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं के कौशल के विकास के लिए अवसर बनाना है

कौशल-विकास-योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले युवाओं को दो लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी तीन साल के लिए दिया जाता है। साथ ही कोर्स करने वाले युवाओं को सरकार डिजिटल लॉकर की सुविधा भी देती है। जिसमे ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्किल सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में ही दिया जाता है।

निजी पौधशाला योजना में पौधशाला लगा कर आमदनी बढ़ाये

डिजिटल लॉकर एक प्लेटफॉर्म है जिसमें दस्तावेज और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में जारी किए जा सकते हैं और इनका ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की जरुरी बाते ?

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में कोर्स करने के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है बल्कि सरकार के तरफ से पुरस्कार के रूप में करीब 8000 रुपये देती है.
  • PMKVY में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. कोर्स पूरा करने के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाता है जो पूरे देश में मान्य होता है .
  • PMKVY में ट्रेनिंग करने के बाद सरकार आर्थिक सहायता करने के साथ नौकरी दिलाने मे भी मदद करती है. रोजगार मेलों के जरिए सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद करती है.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जोकि कम पढ़े लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं.
  • PMKVY के पाठ्यक्रम के पूरा होने पर आपका SSC द्वारा स्वीकृत मूल्यांकन एजेंसी द्वारा परीक्षा लिया जाता है . यदि आप परीक्षा में पास कर लेते हैं और आपके पास वैध आधार (AADHAAR) कार्ड है, तो आपको सरकारी प्रमाणपत्र तथा स्किल कार्ड प्राप्त होगा.

कैसे करायें कौशल विकास योजना (PMKVY) में रजिस्ट्रेशन?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://www.skillindia.gov.in पर जाना होगा जहा Register As A Candidate पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अपना नाम, पता, एजुकेशन और ईमेल आदि जानकारी भर कर Submit करना होगा जिसके बाद आपका एक अकाउंट बन जायेगा

कौशल विकास योजना के लिए अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना होगा जहाँ कई सारे ऑप्शन मिल जायेगा जिसकी मदद से रोजगार मेला, PMKVY ट्रेनिंग सेण्टर और बैच का जानकारी ले सकते है

PMKVY से जुड़े और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org पर जा कर ले सकते है

कौशल भारत योजना के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे ,  अगर कौशल भारत योजना से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

https://youtu.be/jhBimtsx7r4

pradhan mantri kaushal vikas yojana,pmkvy,pradhan mantri kaushal vikas yojana (pmkvy),pradhan mantri kaushal vikas yojana in hindi,pradhanmantri kaushal vikash yojna training,pmkvy courses,pradhan mantri kaushal vikas yojana registration,pradhan mantri yojana,pradhan mantri kaushal vikas yojana courses,kaushal vikas yojana job,kaushal vikas yojana vacancy,pradhan mantri,kaushal vikas yojana list

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *