किसान सम्मान निधि योजना का वेबसाइट लांच देखे लिस्ट

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

भारत सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि योजना कि घोषणा किया था जिसमे हर साल किसान को 6,000 रुपया देना का वादा किया गया था

भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के लिए नया वेबसाइट बनाया गया है जिसका नाम http://pmkisan.nic.in है इस वेबसाइट पर इस योजना से जुड़ा हुआ सभी जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगा

kisan-samman-nidhi-yojna-website

सरकार ने राज्यों को अपने किसानो का लिस्ट 25 फरबरी तक डालने को कहा गया है जिससे कोई भी किसान 25 फरबरी के बाद अपना नाम सर्च कर सकते है साथ ही जान सकते है कि उनको इस योजना का नाम मिलेगा या नहीं.

इस योजना में 75,000 करोड़ रूपये का बजट सरकार द्वारा पास किया गया है जिससे 12 करोड़ किसान को लाभ मिलेगा

किसान सम्मान निधि योजना के वारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे

 

अभी इस वेबसाइट पर आप अपने जिला , थाना या गांव का CODE देख सकते है  CODE देखने के लिए इस लिंक पर जाये

इसके बाद आपको State , District , Subdistrict , Block ,का जानकरी दे कर Village पर क्लिक कर summit करना है जिसके बाद उस Block के सभी गांव का नाम आ जायगा

kisan-samman-nidhi-village-code

इस लिस्ट में District Code , Village Code , Village नाम का जानकारी मिल जायगा

लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *