पैन कार्ड में घर बैठे नाम, पिता का नाम, जन्म दिन या पता सुधार करे

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

How to Make Correction in Pan Card Through ekyc

पैन कार्ड आज कल लगभग सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है पैन कार्ड उपयोग बैंक, इनकम टैक्स रिटर्न भरने या अधिकतर सरकारी कामो में किया जाता है लेकिन कई बार पैन कार्ड बनाते समय ही कुछ गलती हो जाता है जिसके करना आपको परेशानी उठानी पर जाती है

आज आपको इस पोस्ट में पैन कार्ड में करेक्शन करना बतायंगे कि कैसे आप खुद से नाम, पिता का नाम, जन्म दिन या पता घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करवा सकते है

सबसे पहले पैन कार्ड में करेक्शन करने की लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट Online PAN application – NSDL पर जाना होगा

pan-card-correction-form

यहाँ पर Application Type में changes or corrections in existing pan data/ reprint of pan कार्ड चुनने के की बाद , Category, Name , Date of Birth , Email ID, Mobile Number, PAN NUMBER देकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा

pan-card-correction-form-2019

अगर आपका पैन कार्ड खो गया है और आपको अगर आपको पैन कार्ड नंबर नहीं  पता है तो इस वीडियो को देख कर सर्च कर सकते है

https://youtu.be/4SJqeGDmoxs

रजिस्टर करने की बाद एक टोकन नंबर मिल जाता है जिसे आपको संभाल कर लिख लेना चाहिए जिससे अगर कुछ प्रॉब्लम हुआ तो दुवारा रजिस्टर ना करना पड़े.
इसके नीचे continue with pan application form देखेगा जिस पर क्लिक करने पर क्लिक करने पर फॉर्म खुल जायगा

pan-card-application-token-number

फॉर्म खुले की बाद तीन ऑप्शन दिया जाता है :-

1 .submit digitally through e-kyc & e-sign (paperless)- इस ऑप्शन से सभी डाटा आपके आधार कार्ड से आटोमेटिक ले लेगा जैसा आधार में होगा और आपको कोई भी डॉक्यूमेंट कही भी भेजने की जरुरत नही होगा इस ऑप्शन से सबसे फ़ास्ट आपके पैन कार्ड प्रोसेस होगा

2 .submit scanned images through e-sign – इस ऑप्शन में आपको फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करना होगा है इसमें भी कोई डॉक्यूमेंट भेजने की जरुरत नही है लेकिन इसमें थोड़ा सा ज्यादा टाइम लग सकता है

ये भी पढ़े :- बिहार के प्रॉपर्टी रजिस्ट्री दस्तावेज का नकल ऑनलाइन निकाले

3 .forward application documents physically – इस ऑप्शन से सभी डॉक्यूमेंट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अड्रेस पर भेजना होता है अड्रेस कुछ इस तरह से है

INCOME TAX PAN SERVICES UNIT (Managed by NSDL e-Governance Infrastructure
Limited),
5th Floor Mantri Sterling , Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near
Deep Bungalow Chowk, Pune-411 016

pan-card-application-option

नीचे दिए गए सभी ऑप्शन में जरुरी जानकारी भरना है जिस भी जानकारी को अपडेट करना हो उस पर टिक के निशान जरूर लगाए

pan-card-application-form

सभी जानकारी भरने की बाद पेमेंट के ऑप्शन आएगा वहा पर क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग या वॉलेट से पेमेंट करना है जिसके बाद दो वार आधार वेरिफिकेशन आएगा जिससे कम्प्लीट करते है आपको रिसिप्ट मिल जायगा

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/FSiDBDDBJ_Y

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *