NRTI-Railway University Admission for career in Railway and Transport

VIJAY SHANKAR

The National Rail and Transportation Institute (NRTI) opens admissions for 2019-2020

Railway University NRTI : अगर आप रेलवे या ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक है तो देश की पहली रेलवे यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है

नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्ट यूनिवर्सिटी (NRTI) जो की गुजरात के वडोदरा में स्थित है इस युनिवर्सिटी का मुख्य उदेश्य भारतीय रेलवे के लिए कुशल छात्रों को तैयार करना है

यह संस्थान योग्य छात्रों के लिए 100 फीसदी ट्यूशन और 50 फीसदी छात्रावास शुल्क माफी के साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।

Undergraduate Programmes in National Rail & Transportation Institute

  • BSc Transportation Technology
  • BBA Transportation Management

BSc Transportation Technology कोर्स के लिए छात्र इंटर में साइंस मैथ के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है 10+2 में कम से कम 55% अंक (ओबीसी / एससी / एसटी के लिए 50%) अनिवार्य है। छात्र की अधिकतम उम्र सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

BBA Transportation Management कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंटर में किसी भी संकाय में मैथ के साथ कम से कम 55% अंक (ओबीसी / एससी / एसटी के लिए 50%) अनिवार्य है। छात्र की अधिकतम उम्र सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

ADMISSION FOR ACADEMIC YEAR 2019-20 IN NRTI (Railway University NRTI)

आवेदन फॉर्म Online जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड 22 June 2019
Entrance Test 30 June 2019

How to apply online in Railway University NRTI

अप्लाई करने के लिए https://nrti.edu.in/undergraduate_admissions.html पर जाना होगा जहा आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा

रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/2033/60805/Registration.html पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते है

railway-university

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको नीचे दिए गए जानकारी को भर कर एप्लीकेशन कम्पलीट करना होगा

  1. Personal Details
  2. Contact Details
  3. Education Qualifications
  4. Document Upload & Selection of Preferred Test Centre
  5. Payment of Entrance Test Fee

 Railway University ADMIT CARD DOWNLOAD FOR THE ENTRANCE TEST

22 जून, 2019 से एडमिट कार्ड NRTI वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।  आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, और 30 जून, 2019 को अपने आवंटित परीक्षण केंद्र में अपने साथ एक प्रिंटआउट ले जाना होगा।

प्रवेश परीक्षा 30 जून, 2019 को देश भर में 25 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़े

What is the Nad ID

Bihar bhu naksha download

जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे

अब ऑनलाइन देखे चार्ट बनने के बाद कौन-कौन सीट खाली है

nrti university | railway university admission 2019 | railway university vadodara admission |national rail and transport university admission | national rail and transport university vadodara | nrti registration | nrti placement | nrti fees

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *