Register for MVPY – SSPMIS मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana बिहार सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ बीपीएल कार्ड धारकों को वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत मासिक पेंशन के रूप में 400 रुपए देती है|
Vridhjan Pension योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्ध लाभार्थियों को उनकी वृद्ध अवस्था में सशक्त, आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी बनाना है तथा साथ ही साथ उनके जीवन स्तर को सुधारना है|
मासिक रूप से प्राप्त आर्थिक सहायता की मदद से लोग अपने जरूरत के खाद्य पदार्थ इत्यादि खरीद सकते हैं जिससे उनका भरण पोषण अच्छे से हो सके|
MVPY के अंतर्गत मासिक पेंशन लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है जिससे किसी तरह का भ्रष्टाचार को रोका जा सके|
Document Needed for Apply in Bihar Pension Yojna
वृद्धजन पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana) के अप्लाई के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड (आधार कार्ड में नाम के अनुसार स्वीकृत)
- राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड
- फोटोग्राफ
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर
How to apply online for MVPY
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Social Security Pension Management Information System के ऑफिसियल वेबसाइट www.sspmis.in पर जाना होगा
जहाँ आपको लाल कलर का Click here to Apply Online Registration for Mukhyamanti Vriddhjan Pension Yojna (MVPY) ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करने पर Verify Aadhar For Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna (MVPY) का पेज खुल जायगा
Vriddhjan Pension Yojna के इस पेज पर जिला, प्रखंड, योजना, आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम और आधार के अनुसार जन्म तिथि लिख कर आधार सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा
आधार का सत्यापन हो जाने के बाद प्रक्रिया शुरू करे पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी भरना होगा
फॉर्म में आधार कार्ड , बैंक पासबुक और आधार कंसेंट फॉर्म को स्कैन कर पीडीऍफ़ फाइल 200 KB से कम में बना कर अपलोड करना होगा
फोटो को भी स्कैन कर jpg फाइल में 30 से 50 KB में बना कर अपलोड करना करना होगा
आधार कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
फॉर्म कम्पलीट भरने के बाद Submit Application Details पर क्लिक करना होगा जिसके अगले पेज में दुबारा सब डिटेल चेक करने का ऑप्शन मिलेगा जिससे किसी गलती हो तो सुधार सकते है
अगर सब ठीक लगे तो नीचे में Final Submit का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर सबमिट कर देना है
जिसके बाद Direct Print Recipt पर क्लिक कर एप्लीकेशन का रसीद डाउनलोड कर सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
7518587648