बिजली बिल में मोबाइल नंबर लिंक और मिस्ड कॉल से बिजली बिल जाने

VIJAY SHANKAR

बिजली बिल मोबाइल नंबर से लिंक : – अगर आपके घर में बिजली का कनेक्शन है और आपको टाइम पर बिजली बिल नहीं मिलता है तो आपका ये परेशानी दूर होने वाला है। क्योंकी बिहार सरकार के साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एसएमएस बिल सेवा की शुरुआत है।जिससे लोग मोबाइल से बिजली विभाग को मिस्ड कॉल कर अपना बिजली का बिल जान सकेंगे।

बिहार के बिजली बिल निकले और ऑनलाइन जमा करना सीखे

इस सेवा का लाभ लेने के उपभोक्ता का मोबाइल नंबर बिजली बिल के साथ रेजिस्ट्रेड होना चाहिए अगर नहीं तो इस सेवा का लाभ नहीं ले सकते है तो चलिए आपको बताते है की कैसे आप अपना नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है।

https://youtu.be/0pPx2oxBPU0

मोबाइल नंबर बिजली बिल में कैसे लिंक करे?

आपका बिजली कनेक्शन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) में से किसी का भी हो लिंक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://sgw.bsphcl.co.in/regmob.php पर जाना होगा, जिसके बाद आपके अपना पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद CA Number (Consumer Number) देना होगा जो आपके बिजली बिल पर लिखा होगा।

नया बिजली कनेक्शन (new electricity connection) के लिए अप्लाई

CA Number (Consumer Number) देने के बाद OTP मांगा जायेगा ,OTP पाने के लिए जो भी नंबर नंबर रेजिस्ट्रेड करना चाहते है उस मोबाइल नंबर से 7666008833 पर मिस्ड कॉल करना होगा। जिसके बाद OTP आपके मोबाइल पर आ जायेगा जिसे OTP वाले बॉक्स में लिखना होगा। उसके बाद नीचे Contact Number वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर लिखना है जिस नंबर आपने मिस्ड कॉल किया है।

sbpdcl-मोबाइल-नंबर-परिवर्तन-बिजली बिल मोबाइल नंबर

सब कुछ देने के बाद नीचे में Registered Mobile Number लिखा हुआ मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर बिजली बिल के साथ रेजिस्ट्रेड हो जायेगा।

बिजली बिल मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे या मिस्ड कॉल से जाने ?

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली बिल के साथ रजिस्टर है तो रेजिस्ट्रेड नंबर से 7666008833 पर मिस्ड कॉल करना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आपके बिल का बकाया राशि बता दिया जायेगा साथ में एक लिंक मिलेगा जिसकी मदद से आप अपना बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते है।

bijli-bill-me-mobile-number-register-kaise-kare-बिजली बिल मोबाइल नंबर

अगर बिजली बिल डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो डायरेक्ट नीचे दिए गया लिंक पर जा कर डाउनलोड कर सकते है।

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL)
https://www.nbpdcl.co.in/WSMobileApp/ViewBill.asmx

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL)
https://www.sbpdcl.co.in//WSMobileApp/ViewBill.asmx

ऊपर दिए गए दोनों लिंक में से जिस भी पावर डिस्ट्रीब्यूशन का बिजली कनेक्शन होगा उस पावर डिस्ट्रीब्यूशन वाले लिंक पर क्लिक कर CA Number दे कर Invoke पर क्लिक करना होगा जिसके बाद बिजली बिल आटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा।

LPC CERTIFICATE ऑनलाइन अप्लाई करे

मोबाइल नंबर रजिस्टर होने का फायदा ये भी है की जैसे ही आपका बिजली बिल बनेगा आपके मोबाइल पर बिजली बिल का राशि के साथ सभी जानकारी आ जायेगा।

ज्यादा जानकारी या सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे ,  अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

https://youtu.be/zw3HP9N586o

नया बिजली कनेक्शन लेने के आवेदन के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

https://youtu.be/jJifCSxthXQ
Share This Article
7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *