MANI App से करे नोटों की पहचान, बताएगा नोट कितने मूल्य का है

VIJAY SHANKAR

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से MANI App को लॉन्च किया गया है जिसका पूरा नाम मोबाइल एडेड नोट आईडेंटिफायर (एमएएनआई) है इस एप को लोग एंड्राइड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।

MANI-App-RBI

MANI एप को रिजर्व बैंक के द्वारा लॉन्च करने का मुख्य उदेश्य नेत्रहीन लोगो को आसानी से नोट की सही वैल्यू पहचान करने में मदद करना है जिससे मनी एप के जरिये नेत्रहीन व्यक्ति करेंसी नोट की आसानी से पहचान कर सकेंगे. ओर नेत्रहीन लोग भी नकदी आधारित लेन-देन को सफलता पूर्वक कर सके.

देश में करीब 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं जिनसे सीधे फायदा मिलेगा. रिजर्व बैंक के अनुसार भारतीय नोट में कई तरह की विशेषता होती है जिसमे मुहर की छपाई, स्पर्श चिह्न, परिवर्तनीय बैंक नोट का आकार, बड़े नंबर, परिवर्तनीय रंग और एकरंगा पैटर्न आदि शामिल होते हैं।ये भी पढ़े : UTS APP से जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे

इस समय भारत में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपये के बैंक नोट चलन में हैं. जिसमें नेत्रहीन लोगों की मदद के लिए नोट पर इंटाग्लियो प्रिंटिंग आधारित पहचान चिह्न दिए गए हैं. यह चिह्न 100 रुपये और उससे ऊपर के नोट में दिए गए हैं. ये भी पढ़े : मोबाइल से ट्रैन का टाइम टेबल और लाइव स्टेटस देखे

राशन कार्ड बिहार में कैसे बनाये या राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े?

यह MINI App महात्मा गांधी सीरीज और महात्मा गांधी नई सीरीज के नोट को भी पहचानने में सक्षम होगा। इसके अलावा मुड़े हुए नोट को पहचान सकता है। एप की यह भी खासियत है कि इसे इसे आवाज से भी नियंत्रित किया जा सकता है और इनस्टॉल होने के बाद इंटनेट के बिना भी काम करेगा।

MINI app की विशेषता

  1. मोबाइल में एक बार डाउनलोड करने के बाद बिना इंटरनेट के करेगा काम
  2. MANI App एंड्राइड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं
  3. एप को आवाज से भी नियंत्रित किया जा सकता है
  4. मुड़े नोट भी पहचान सकता है

कैसे करे डाउनलोड

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो MINI App यहाँ क्लिक करे

एप्पल IOS वाले

ios 9+ के लिए यहाँ क्लिक करे
Ios 8 के लिए यहाँ क्लिक करे

कैसे करेगा मनी एप काम?

  • सबसे पहले यूजर प्ले स्टोर से मनी एप को डाउनलोड करेंगे. उसके बाद इसके कैमरे के जरिये नोट को स्कैन किया जा सकेगा.
  • नोट को स्कैन करने के बाद मनी एप बोलकर बताएगा कि नोट कितने रुपये का है.
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताया जाएगा.
  • असली और नकली नोट के बीच का अंतर नहीं बता पाएगा

कृषि वानिकी योजना में फसल के साथ पॉप्लर के पौधे लगायें, आमदनी एवं हरियाली बढाएं

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *