Post office Franchise | 5,000 रुपया में पोस्‍ट ऑफिस खोले

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

India Post office Franchise Scheme in Hindi

अगर आपके एरिया में पोस्ट ऑफिस नहीं है और अगर आप पोस्ट ऑफिस खोलना चाहते है तो आप 5,००० रूपये में पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी खोल सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है

कौन ले सकता है Post office Franchise

  • आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
  • आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए
  • कंप्यूटर की सुबिधा होनी चाहिए

Post office Franchise में ग्राहकों को कौन कौन सी सर्विस दे सकते है

  1. स्‍टांप और स्‍टेशनरी
  2. रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स, स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स और मनी ऑर्डर (100 रूपये से कम नहीं )
  3. पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस कर सकते है साथ में प्रीमियम भी जमा कर सकते है
  4. रिटेल सर्विस जैसे बिल/टैक्‍स/जुर्माने का कलेक्‍शन इत्यादि
  5. ई-गवर्नेंस और सिटीजन सेंट्रिक सर्विस
  6. इंडिया पोस्ट द्वारा आने वाली सर्विस

कितना मिलेगा कमीशन

    •  रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 3 रुपए और स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 5 रुपए
    • 100 से 200 रुपए के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपए, 200 रुपए से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपए
    • हर माह रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट के 1000 से ज्‍यादा आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्‍त कमीशन
    • पोस्टल स्‍टांप, स्‍टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर 5% कमीशन
    • रेवेन्‍यू स्‍टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्‍टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी

कितना सिक्‍योरिटी डिपॉजिट देना होगा

मिनिमम सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए है अगर बाद में आप जायदा लेन देन करते है और आपका बिज़नेस बढ़ता है तो सिक्‍योरिटी डिपॉजिट ज्यादा हो सकता है

कैसे करे पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइजी के लिए अप्लाई

सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड कर उसको भरना होगा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे

फॉर्म भरने के बाद फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट अपने एरिया के पोस्टल डिविशनल ऑफिस में सुपरिन्टेन्डेन्ट के पास जमा करना होगा

जब आपका फॉर्म अप्प्रोव हो जायगा उसके बाद आप अपना पोस्ट ऑफिस खोल सकते है

ये भी पढ़े : MI का स्टोर खोलना चाहते है जल्दी से अप्लाई करे

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

 

https://youtu.be/xPntvM7r09g

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *