IEC Code – import export license apply online and get instant certificate from DGFT

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

Get IEC Certificate for Import Export Business

Import Export Certificate : अगर आप भारत में आयात या निर्यात का बिज़नेस करना चाहते है तो IEC (इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड) लाइसेंस लेना जरुरी होता है इसके बना आप आयात या निर्यात का बिज़नेस नहीं कर सकते ।

IEC भारत सरकार के DGFT द्वारा जारी किया जाता है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर 500 रुपया में पा सकते है । Import-export कोड 10 अंक का होता है जिसकी वैधता जीवन भर की होती है।

What’s the use of Import Export Code? | कहा कहा इस्तेमाल होता है IEC Code

Import Export Code सर्टिफिकेट सीमा शुल्क अधिकारी , विदेश में पैसा भेजते वक्त बैंक और बंदरगाह के अधिकारी मांग सकते है

आईईसी के लिए अनिवार्य दस्तावेज

  • कैंसिल चेक जिसपर नाम छापा हो या बैंक प्रमाणपत्र
  • फर्म का पता प्रमाण पत्र
  • निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज
  • बिक्री विलेख
  • रेंट एग्रीमेंट
  • लीज डीड
  • बिजली का बिल
  • टेलीफोन लैंड लाइन बिल
  • मोबाइल पोस्टपेड बिल
  • एमओयू
  • पार्टनरशिप डीड

अगर पता प्रमाण आवेदक फर्म के नाम पर नहीं है, तो फर्म परिसर के मालिक द्वारा पते प्रमाण के साथ एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अपलोड करना होगा ।

प्रोपराइटरशिप के लिए पता प्रमाण पत्र में आधार कार्ड, पासपोर्ट और वोटर आईडी में से कोई भी एक अपलोड कर सकते है

How to apply for IEC Code online in India कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले DGFT के ऑफिसियल वेबसाइट www.dgft.gov.in पर जाना होगा जहाँ आपको Quick Links वाले बॉक्स में Apply for New Import Export Code(IEC)/ Modify existing IEC का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही नया पेज (http://dava.gov.in:8080/dgftiec/panSearch.jsp ) खुल जायगा

DGFT-website-for-IEC

इस पेज पर आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जायेगा अगर आपका प्रोपराइटरशिप कंपनी है तो आप अपना पैन कार्ड नंबर इस्तेमाल कर सकते है

पैन कार्ड नंबर दे कर सर्च करना है जिसके बाद पैन कार्ड में दर्ज नाम और जन्म दिन पूछा जायेगा जिसके अगले पेज में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दे कर वेरीफाई करना होगा

import-export-code

वेरिफिकेशन का प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद 7 step में आपसे सभी जानकारी मांगा जाता है जिसके एक एक कर भरना होगा जिसके बाद लास्ट स्टेप में आपको IEC certificate मिल जाता है

IEC-DGFT

सातो स्टेप में क्या क्या कैसे-कैसे भरना है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे | अगर आपको इस पोस्ट से कुछ फायदा हुआ है तो आप अपने ख़ुशी से हमें सहयोग राशि पेटम या दूसरे ऑनलाइन माध्यम (https://securegw.paytm.in/link/34696/LL_5296715) से दे कर आगे बढ़ने में मदद करे

https://youtu.be/n78zqzoSJ-k

 

अगर आपने अप्लाई कर दिया है तो उसका स्टेटस जानने के लिए इस वेबसाइट https://www.icegate.gov.in/EnqMod/ पर जाना होगा

जहाँ आपसे IE Code पूछा जाता है वहाँ आपको IEC कोड दे कर सच कर लेना है जिसके बाद आपके सर्टिफिकेट का सभी जानकारी मिल जायेगा

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *