मोबाइल नंबर RC के साथ लिंक करे या RTO में नया नंबर जोड़े

VIJAY SHANKAR

How to update mobile number in RTO | Parivahan Sewa

आज कल मोबाइल नंबर सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ लिंक किया जा रहा है क्योंकी जो भी जानकारी आपके डॉक्यूमेंट के बारे में देना होता है या ऑथेंटिकेट करना होता है तो मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है ‘

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है कि कैसे आप अपने कार, मोटरसाइकिल या किसी भी गाड़ी के RC में अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते है या अपडेट कर सकते है

मोबाइल नंबर को RC से लिंक कैसे करे

लिंक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा जहॉ online services में Vehicle Related Services पर क्लिक करना होगा

 

how-to-change-mobile-number-in-vehicle-registration-in-india-

 

Vehicle Related Services में Delhi State और Other States दिखेगा अगर आप दिल्ली से है तो Delhi State पर क्लिक करे और अगर किसी और स्टेट से है तो Other States सेलेक्ट करे

 

how-to-update-mobile-number-in-rto-

 

नया पेज कहने के बाद vehicle registration number मांगा जाता है जहॉ आपको अपना गाड़ी नंबर देना होगा और

गाड़ी नंबर देने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नीचे Mobile number Update का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही Chassis No. एबम Engine No मांगा जाता है

how-to-update-mobile-number-in-rto-RC

 

दोनों देने के बाद Show Details पर क्लिक करना है जिसके बाद गाड़ी का सभी डिटेल एक साथ दिख जायगा जिसमे Mobile Number वाले बॉक्स में पुराना नंबर दिखेगा अगर कोई भी नंबर जुड़ा हुआ नहीं रहेगा तो वो बॉक्स खाली दिखेगा

ये भी पढ़े : वोटर कार्ड ऑनलाइन प्रिंट कराये घर पर पाये

सबसे अंत में Enter Mobile Number का बॉक्स दिखेगा जिसमे नया नंबर देना होगा जो आप RC के साथ लिंक करना चाहते है नया नंबर देने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नए नंबर पर OTP SMS आएगा जिसमे से OTP नंबर दे कर Save Details पर क्लिक कर देना है जिसके बाद नया नंबर लिंक हो जायगा

जब आप दुवारा ऊपर दिए गए तरीके से चेक करोगे तो आपका अपडेटेड नंबर दिख जायगा

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/hDRYN2mbukg

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *