Haryana jamabandi nakal : हरियाणा जमाबंदी,खाता,खतौनी,खेवट,खसरा और नक़ल निकले

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

Haryana jamabandi khata khatauni khewat khasra nakal

Haryana jamabandi Nakal : हरियाणा सरकार ने हरियाणा के लोगो के लिए प्रॉपर्टी कि जानकरी ऑनलाइन देखने या खोजने के सुविधा दी है जिससे लोगो को प्रॉपर्टी कि जानकरी के लिए पटवारखाने में नही जाना होगा. हरियाणा के आधिकारिक भूमि रिकॉर्ड जैसे पंजीकरण, म्यूटेशन और जमाबंदी का विवरण देख सकते हैं, जैसे कि स्वामी का नाम, केवट नंबर, खसरा नंबर और संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज/सेल डीड निकल और इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है

हरियाणा जमाबंदी नक़ल कैसे देखे

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट http://jamabandi.nic.in पर जाना होगा
वेबसाइट खुलने के बाद Jamabandi Nakal पर क्लिक करने पर खोजने के लिए चार ऑप्शन दिखेगा
1. By Owner Name – इस ऑप्शन से नाम से खोज सकते है
2. By Khewat No – खेवट संख्या से खोज सकते है
3. By Khasra No – खसरा संख्या से खोज सकते है
4. Verify Nakals Issued From HALRIS Centre – नक़ल से खोज सकते है जो हलरिस सेण्टर से प्रमाणित होगा

ऊपर दिए गए चारो ऑप्शन में से कोई से सेलेक्ट करने के बाद जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करने को कहा जायगा उसके बाद समिट पर क्लिक करने पर चुना हुआ गांव का सभी रिकॉर्ड आ जायेगा जिसके नीचे Owner List दिखेगा उसमे में से सम्पति का प्रकार चुनना है जैसे निजी है या सरकारी और भी ऑप्शन मिलेगा

निजी या कोई और ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद सभी का नाम या जरुरी जानकारी आ जायगा जिसपर क्लिक करने के बाद सभी जानकारी देख सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे

हरियाणा के प्रॉपर्टी कि सेल डीड या जमाबंदी कैसे निकले

सेल डीड या जमाबंदी निकलने के लिया आधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/DSNakal/ShowDeedFileNew पर जाना होगा जहा पर तहसील चुनने के बाद रजिस्ट्री नंबर, रजिस्ट्री डेट या डीड नाम लिखने के बाद सर्च कर जमाबादी नक़ल सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे

https://youtu.be/MO6GT7zCXdQ

import export license apply online and get instant certificate from DGFT

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *