GST Registration कैसे करे | GST Registration Process in Hindi

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

GST Registration Kaise Kare aur GST Registration Certificate Kaise Nikale

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे | जीएसटी रजिस्ट्रेशन फीस | गस्त रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हिंदी | जीएसटी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन |दस्तावेजों जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक |जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म |जीएसटी नंबर चेक करना |gst registration process in hindi | gst number kaise le hindi | gst in hindi | gst.gov.in registration | gst registration procedure | gst number ke liye document | gst registration kaise kare |gst registration in bihar

अगर आप बिज़नेस कर रहे है या करना चाहते है तो आपको GST का रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए जिससे आगे आपको किसी तरह का परेशानी न हो

GST क्या है

GST यानि के गुड एंड सर्विस टैक्स, GST एक टैक्स प्रणाली है जिससे किसी भी वस्तु पर सिंगल टैक्स लगाया जाता है

कौन ले सकता है GST Certificate

जिन लोगो का सालाना Turn Over 20 लाख रुपए से अधिक है उन्हें GST के तहत Registration करवाना अनिवार्य है लेकिन जिन कुछ परस्थितियों में Turn Over 20 लाख रुपए ना होने पर भी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्ये होता है जैसे :-

१. अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में माल भेजते या मगाते है और आपका सालाना Turn over 20 लाख रुपए से कम क्यों न हो तब भी GST Registration करना अनिवार्य है

ये भी पढ़े :- ऑफिस क़े ईमेल को अपने जीमेल में प्राप्त करना सीखे

२. ऐसे लोग जो दूसरे देश में रहते है और कभी-कभी भारत में आकर लेन-देन कर अपना सामान बेचते है उन्हें भी GST Registration करवाना अनिवार्य है

३. अगर कोई एजेंट , ब्रोकर्स, डीलर, इत्यादि के रूप में माल बेचता या सप्लाई करता है उससे भी GST Registration करवाना अनिवार्य है

कैसे करते है GST Registration

GST Registration के लिए सबसे पहले आपको Goods and Services Tax ऑफ़ India के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए  यहाँ पर क्लिक करे

Goods-and-Services-Tax--GST-form

 

यहाँ पर सभी जानकारी भरकर process करना होगा जिसके बाद मोबाइल और ईमेल पर ओटीपी आएगा जिससे दे कर वेरीफाई करना होगा जिसके बाद Application Reference Number-ARN नंबर आपके मोबाइल और ईमेल पर भेज दिया जायेगा

Temporary Reference Number (TRN) को इसी पेज पर Temporary Reference Number (TRN) पर सेलेक्ट कर Temporary Reference Number (TRN) और कैप्चा कोड डाल कर प्रोसेस करना होगा

 

Temporary-Reference-Number-(TRN)-GST

 

जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे देने के बाद GST Registration के फॉर्म पार्ट -2  खुलेगा जिस में Action पर क्लिक कर आगे की जानकरी दे कर  GST Registration कर सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे

https://youtu.be/2kv1wBGBGdo

GST Registration सर्टिफिकेट डाउनलोड  करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

https://youtu.be/Ah7O2ZL6n10

लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

gst registration process step by step | gst registration process pdf | gst new registration process video | gst registration number | gst registration status | gst registration in bangalore |gst registration check

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *