GeM portal registration – सरकारी ई-बाज़ार में अपने बिजनेस को रजिस्ट्रेशन करवाए

VIJAY SHANKAR

gem portal registration as seller | gem registration form | gem 3.0 login | gem portal in hindi | gem login | list of items on gem portal | gem registration consultants in delhi | products on gem portal |

भारत सरकार जेम नाम से अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरह सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का 3.0 वर्जन लाएगी, जहाँ बिज़नेस करने वाले अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है साथ ही लोग भी अपने ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे, और देश के छोटे से छोटे शहर बैठे बिजनेसमैन को भी सरकार के साथ बिजनेस करने का मौका मिलेगा।

What is GeM?

GeM एक सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ बिजनेस करने वाला अपना सामान बेच सकते है वही खरीदने वाले भी खरीद सकते है इस वेबसाइट पर अभी तक 11 लाख से ज्यादा उत्पाद और 15 हजार से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट पर पहले साल 420 करोड़ रुपए, दूसरे साल 6,000 करोड़ और तीसरे साल 2 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर दिए दिए गए थे जो की इस साल 1,0000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़े : बिहार राशन कार्ड लिस्ट निकालना डाउनलोड करना सीखे

अगर आप आप GeM से जुड़ जाते है तो सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा निकला गया टेंडर की जानकारी एसएमएस और ई-मेल के जरिये दिया जायेगा जिसके लिए विड भी कर सकते हैं। ऑनलाइन होने के कारण किसी तरह का कर्रप्शन नहीं होता है जिससे आप अपना सामान डायरेक्ट सरकार को बेच सकते है अभी तक पोर्टल से 37 हजार से ज्यादा खरीदार संगठन जुड़ चुके हैं। जबकि 2.5 लाख से ज्यादा विक्रेता और सेवा प्रदाता है साथ ही 11 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स और 15 हजार से ज्यादा सर्विस मौजूद है हाल में ही रेलवे ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है और इसी पोर्टल पर अपने आर्डर को अपलोड कर ख्ररीददारी शुरू कर दी है।

Documents Required For GeM Registration

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
  • इनकम टैक्स रिटर्न, ,
  • बैंक खाता डिटेल्स

GeM seller registration

रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले www.gem.gov.in पर जाना होगा जहाँ आपको Sellers के रूप में रजिस्टर करना होगा जिसमे माँगे गए सभी जानकारी भरना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या को कम्पलीट करना होगा , स्टेप by स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

https://youtu.be/hs3Wv9ChUKk

 

अगर Gem – Government e Marketplace Seller Registration Process पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े –

जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट खुद से बुक करे

अब ऑनलाइन देखे चार्ट बनने के बाद कौन-कौन सीट खाली है

ग़ज़ियाबाद हाउस टैक्स खुद से निकले और ऑनलाइन जमा करे

बिजली बिल निकले और खुद जमा करे

किसी भी सम्पत्ति का बैनामा (सेल डीड, दस्तावेज) निकाले

उत्तर प्रदेश में जाती, आय, निवास, जन्म, खतौनी, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन घर बैठे दे

 

Share This Article
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *