गन्ना पर्ची कैलेंडर उत्तर प्रदेश निकालना सीखे

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

गन्ना पर्ची : उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना कि खेती करने वाले किसानों की सहूलियत के लिए गन्ना किसानों से जुड़े एक अहम पोर्टल www.caneup.in एवं ई-गन्ना एप जारी किया है. इस एप के जरिए किसान गन्ना की बिक्री, गन्ना की पर्ची , गन्ना सर्वेक्षण, बेसिक कोटा, गन्ना पर्ची कैलेंडर और गन्ना से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है.

वेब- पोर्टल और ई-गन्ना एप की मदद से पर्चियों की कालाबाजारी पर रोक , तौल की पारदर्शी व्यवस्था होने से माफियाओं और बिचौलियों पर अंकुश लगेगा और किसानो को समिति कार्यालय के चक्कर नही काटने पडे़गे और घर बैठे सारी जानकारी मिल जाएगी.

गन्ना पर्ची कैलेंडर (Ganna Parchi Calendar) क्या है?

चीनी मिल सभी गन्ना किसानों के खेत और उनकी फसलों का सर्वे करती हैं। इसके बाद चीनी मिल अपनी क्षमता के अनुसार किसानों से उनका गन्ना खरीदती हैं। लेकिन सभी किसानो से एक ही दिन और एक साथ सभी गन्ना नहीं खरीद सकती इस लिए चीनी मिल किसानों को पर्ची आवंटित करती हैं।

उत्तर प्रदेश के किसी भी सम्पत्ति का बैनामा (सेल डीड, दस्तावेज) निकाले

इस पर्ची पर फसल बयौरा और फसल की तौल की तारीख लेखी होती है। इसके बाद किसान पर्ची पर लिखी निर्धारित तारीख पर गन्ना लेकर चीनी मिल में अपना गन्ना बेचता है। वहीं कैलंडर में किसान से लिया गया गन्ना का ब्यौरा, भुगतान का ब्यौरा और दूसरे सभी जानकारियां होता है

 प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स ऑनलाइन निकाले

वेब पोर्टल www.caneup.in पर कैसे ले गन्ना पर्ची कैलेंडर की जानकारी

सबसे पहले जानकारी प्राप्त करने के लिए www.caneup.in वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ “किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे” का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करना होगा

Sugarcane-Farmers-Kisaan.net-गन्ना-पर्ची-कैलेंडर
Sugarcane-Farmers-Kisaan.net-गन्ना-पर्ची-कैलेंडर

जिसके बाद नया पेज https://enquiry.caneup.in/GrwEnquiry.aspx का खुल जायेगा यह पर ऊपर में कैप्चा डाल कर View पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद अगर आपको UGC नंबर पता है तो डायरेक्ट UGC नंबर दे कर View पर क्लिक कर सभी जानकारी पा सकते है अगर UGC नंबर नहीं पता तो जिला, फैक्ट्री, गांव और नाम चुनने कि बाद नीचे कर सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर कर सकते है

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन अप्लाई करे

गन्ना पर्ची कैलेंडर निकलने के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे ,  अगर गन्ना पर्ची कैलेंडर से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

https://youtu.be/gXK_4KFpBbQ

ई-गन्ना एप कैसे डाउनलोड और कैसे इस्तेमाल करे

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहाँ E-Ganna लिख कर जाना होगा जिसके बाद ये अप्प आ जायेगा जिसको इनस्टॉल करना होगा। इनस्टॉल होने के बाद रजिस्टर फार्मर का ऑप्शन देखेगा जिसमे UGC कोड कर सभी जानकरी ले सकते है अगर नहीं है तो जिला, फैक्ट्री, गांव और नाम चुनने कि बाद नीचे कर सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर कर सकते है

E-Ganna-App-Amity-Software-Systems-Limited
E-Ganna-App-Amity-Software-Systems-Limited

अप्प से पर्ची कैलेंडर निकलने के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे।

उत्तर प्रदेश प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करे

Uttar Pradesh (UP) ITI Admission 2019 in Hindi Apply Now

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *