Bihar University – online apply for provisional or degree certificate

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

how to apply for degree certificate and provisional certificate in B.R.A.Bihar University, Muzaffarpur

भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज से पास होने के बाद प्रोविजनल या ओरिजिनल डिग्री प्रमाणपत्र (Bihar University certificate)  के लिए छात्रों को अब विश्वविद्यालय कार्यालय में बार बार चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।

डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी ने छात्र के सुबिधा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी है जिससे छात्र परीक्षा में पास होने के बाद प्रोविजनल या ओरिजिनल डिग्री जल्द से जल्द प्राप्त कर सके|

छात्र पुराने या नये किसी भी समय के डिग्री या प्रोविजनल प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

original and provisional certificate in Muzaffarpur University

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ओफ्फिकल वेबसाइट http://brabu.gsbihar.online/ पर जाना होगा

जहा छात्र को University Registration Number , Name , Course , Name Of The College / University Department, Year of Passing, Challan No  , इत्यादि जानकारी देना होगा

How to pay the fee for Bihar University original degree and provisional certificate

original Degree or Provisional certificate के लिए स्टेट बैंक के ऑफिसियल लिंक https://www.onlinesbi.com/sbicollect/icollecthome.htm पर जाना होगा

SBI-payment-getway-fpr-ORIGINAL-DEGREE-AND-PROVISIONAL-CERTIFICATE

पेमेंट करने के बाद चालान नंबर मिल जाता है जिसका उपयोग कर फॉर्म सबमिट कर सकते है सबमिट होते आपको ट्रैकिंग नंबर मिल जाता है जिसकी मदद से एप्लीकेशन कि स्थिति जान सकते है

सम्बंधित जानकारी :

FREE COACHING FOR SC ST STUDENTS

How to download Bihar bhu naksha

OBC CERTIFICATE बनाने के लिए अप्लाई करे

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/FEckyZW4eo0

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *