घर बैठे सभी उम्र के लोगो के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाये

VIJAY SHANKAR

बिहार के सभी उम्र के लोगो का जन्म प्रमाण पत्र खुद से बनाए

जन्म प्रमाण पत्र हर किसी के लिए आवश्यक होता है क्योकि इसका उपयोग स्कूल में दाखिला से लेकर नौकरी एबम पासपोर्ट बनाने तक में उपयोग किया जाता है

बिहार सरकार कि तरफ से हर उम्र के लोगो के लिए ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने कि सुविधा दी है जिससे आपको नगर निगम या ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाना होगा

आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा क़ी कैसे ऑनलाइन आवेदन दे सकते है और क्या क्या कागजात लगेगा और उसका प्रकिर्या क्या है सभी चीजे आपको बिस्तार में बतायंगे।

ये भी पढ़े : बिहार के प्रॉपर्टी रजिस्ट्री दस्तावेज का नकल ऑनलाइन निकाले

अगर जन्म 21 दिन के अंदर में हो

बच्चे का जन्म 21 दिन के अंदर में हो और अगर जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो हॉस्पिटल सर्टिफिकेट सिर्फ देने से हो जायगा और अगर घर पर हुआ है तो वार्ड कॉउंसलर या आंगनवाड़ी सेविका से लेटर लिखवाना होगा और माता पिता का कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड , वोटर कार्ड या दूसरे कागजात दे सकते है

जन्म 22 से 30 दिन के बीच हुआ हो

अगर बच्चे का जन्म  हुआ 21 दिन से ज्यादा हो गया हो तो कोर्ट से एफिडेविट बनवाना होगा जो नोटरी किया हुआ हो साथ ही  हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट  जरुरत  होगा और अगर जन्म घर पर हुआ हो तो हॉस्पिटल सर्टिफिकेट के जगह पर आंगनवाड़ी सेविका का  लेटर दे सकते है साथ में माता पिता का प्रमाण पत्र देना होगा

एक महीना से ज्यादा और किसी भी उम्र का बच्चे या जवान या बूढ़े हो

इस स्थिति में BDO या Sub Divisional officer (SDO) से आर्डर लिखवाना होगा और कोर्ट से एफिडेविट एबम  अड्रेस प्रूफ़ जरुरत होगा

कैसे करे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले Urban & Housing Department के ऑफिसियल वेबसाइट ( https://nagarseva.bihar.gov.in/udhd/Home.html ) पर जाना होगा जहां आपको Online Services में Birth and Death का बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको बर्थ सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा

e-Municipality Bihar

जिसके बाद आपको अपना नगर पालिका चुनना होगा जिसके बाद यूजर ID और पासवर्ड देकर लॉगिन करना होगा, अगर आपका अकाउंट नही है तो सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए register me दिखेगा जिसपर क्लिक कर जरुरी जानकारी दे कर अपना अकाउंट बना सकते है

bihar janam praman patra loin

लॉगिन हो जाने के बाद जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म दिखेगा जहां पर जरुरी जानकारी भर कर आवेदन दे सकते है

bihar janam praman patra form

 

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

 

https://youtu.be/6d6So8Vqc_o

Share This Article
6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *