Aadhar card Correction name Date of Birth or Address Update online

VIJAY SHANKAR

Aadhar card details name, Date of Birth or Address Update or Correction Process UIDAI

Aadhar Card Correction : जैसा की आपको पता होगा की आज कल आधार (AADHAAR) एक प्रमुख प्रमाण पत्र हो गया है जिसका उपयोग लगभग सभी कामो में किया जाता है ऐसे में आधार (AADHAAR) में दी गई जानकारी आपके दूसरे दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड , वोटर कार्ड आदि से मेल नहीं खाती है तो आपको अपने आधार कार्ड (AADHAAR Card) को अपडेट करवाने की जरुरत होता है

आज मै आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हु की कैसे आप आधार कार्ड (AADHAAR Card) में नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट करा सकते है

Aadhar Card online self service update portal Correction | आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट

अगर आप आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ पंजीकृत किया हुआ होना चाहिए जिससे की अपडेट पार्टी वक्त UIDAI आपके मोबाइल पर प्रमाणीकरण करने के लिए OTP मैसेज के रूप में भेजेगा जिसको पूछे जाने पर देना होगा

ऑनलाइन आधार कार्ड में सिर्फ अड्रेस (पता ) को बदला जा सकता है बाकि डिटेल्स नजदीकी आधार सेण्टर जा कर कराना होगा

How to change online aadhar card address

आधार ऑनलाइन अपडेट करने के सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा यहाँ MY AADHAAR में Update Your Aadhaar वाले कॉलम में Update Your Aadhaar Online पर क्लिक करना होगा

Aadhaar-Card-Update

आगे बढ़ने से पहले अपने डॉक्यूमेंट प्रोफ्फ को स्कैन कर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में रख लेना होगा | डॉक्यूमेंट का लिस्ट देखें के लिए यहाँ क्लिक करे

डॉक्यूमेंट प्रोफ्फ को स्कैन कर लेने के बाद Process to Update अड्रेस पर क्लिक करे जिसके बाद www.ssup.uidai.gov.in का नया पेज खुल जायेगा जहाँ आधार कार्ड नंबर या Aadhaar Virtual ID और कॅप्टचा कोड भर कर दे कर send OTP पर क्लिक करना होगा

Aadhaar-Card-Update-date-of-birth,-address-process

जिसके बाद आपके मोबाइल पर UIDAI की और से ऑथेंटिकेट करने के लिए OTP आएगा जिससे देना होगा ये देने के बाद अपडेट अड्रेस के लिए Address का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर Submit करना होगा अगले पेज में अड्रेस लिखना होगा में जो आप करना चाहते है लास्ट में प्रोफ्फ अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जिससे करने के बाद आपको आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जायेगा

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/LQozVruSbns

इस अपडेट रिक्वेस्ट नंबर से आधार अपडेट का स्टेट्स भी पता कर सकते है पता करने के लिए यहाँ क्लीक करे

Aadhar card update nearest adhar center | नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर (AADHAAR) अपडेट करना

अपने आपके आधार कार्ड में मोबाइल पंजीकृत नहीं है या अड्रेस के अलावा कोई और जानकारी सुधारना चाहते है तो आपको आधार सेण्टर जाना होगा,

आधार सेण्टर से नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, मोबाइल, ई-मेल और बायोमैट्रिक जानकारी बदलवा सकते हैं जो भी जानकारी आप आधार कार्ड में अपडेट कराना करना चाहते है उसका वैलेड डाक्यूमेंट्स का ओरिजनल कॉपी ले कर जाना होगा जिससे आधार ऑपरेटर स्कैन कर UIDAI के अपडेट करने वाले एजेंसी को भेज सके.

आपके द्वारा अपडेट की गए जानकारी और पेश किये गए डाक्यूमेंट्स की जांच होने के बाद अगर अधिकारी को ठीक लगा तो आपका आधार कार्ड अपडेट कर भेज दिया जायेगा आप चाहे तो अपडेट होने के बाद नया ई-आधार कार्ड (AADHAAR CARD) डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप जन्म की तिथि बदलना चाहते है तो यह सिर्फ एक बार अपडेट करवा सकते है कुछ परिस्थिति में दुबारा भी अपडेट किया जा सकता है लेकिन दूसरी बार आधार सेण्टर से नहीं करा सकते है इसके लिए UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा | जहा जरुरी कागजात के साथ अपडेट करने का करना भी बताना होगा

अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं पंजीकृत है तब भी प्रिंट करवा सकते है जिसके लिए 50 रुपया देना होगा और डायरेक्ट प्रिंट हो कर आधार आपके घर पर आ जायगा जायदा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

https://youtu.be/KJFHkgCifrc

 

How to apply economically weaker section certificate (EWS) online

What is the Nad ID (National Academic Depository)?

jamin ka naksha kaise dekhe bihar bhu naksha

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *