आज कल हर किसी का फेसबुक पर अकाउंट होता है और इंडिया में फेसबुक के लगभग 300 मिनलियन के आसपास यूजर है और हर कोई फेसबुक मोबाइल , लैपटॉप, टेबलेट पर इस्तेमाल करता है
फेसबुक चलते वक़्त आपके टाइमलाइन पर कई बार आपके पसंद का कोई वीडियो दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर अपने फ़ोन में रखना चाहते है या किसी को save कर वो वीडियो भेजना चाहते है लेकिन आप ऐसे नही कर पते है चलिए आपको इस पोस्ट में बताते है कि कैसे आप इस फेसबुक वीडियो को कैसे डाउनलोड कर सकते है
कैसे डाउनलोड कर सकते है फेसबुक वीडियो
इसके लिए वैसे तो कई वेबसाइट है लेकिन हम आपको fbdown.net के बारे में बताते है कि इस वेबसाइट कि मदद से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते है
ये भी पढ़े : वीडियो रिंगटोन लगाए अपने मोबाइल में
जिस फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है इस वीडियो पर राइट माउस क्लिक कर copy video URL at current time वाले ऑप्शन कर क्लिक करना है
और अगर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हो तो तीन डॉट देखेगा उसपर क्लिक करने क बाद कॉपी लिंक का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर कॉपी कर लेना है
लिंक कॉपी हो जाने कि बाद fbdown.net वेबसाइट खोलना है जहा पर Enter Facebook Video Link का बॉक्स देखेगा जिसमे आपको पेस्ट करना है और सर्च कर देना है
इसके बाद आपको दो तरह कि क्वालिटी वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा पहला Download Video in Normal Quality और दूसरा Download Video in HD Quality मिलेगा दोनों में से जिस क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद वीडियो अलग टैब में वीडियो खुल जायगा जहाँ तीन डॉट पर क्लिक करने पर डाउनलोड का ऑप्शन आ जायगा जिसपर क्लीक करने पर वीडियो डाउनलोड हो जाएगा
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
https://www.youtube.com/watch?v=0yEqssPFqAg&feature=youtu.be
मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए ये वीडियो देखे
https://www.youtube.com/watch?v=_8mPL6Fk2WY