दोस्तों आप बहुत लोगो के पास वेबसाइट होगा लेकिन क्या आपको कभी गूगल ने आपके वेबसाइट के जिस पोस्ट को स्क्रॉल करा होगा कभी बताया है अगर नही तो, आपको आज में एक ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे गूगल जिस भी पोस्ट को भी स्क्रॉल करेगा आपको मेल जरूर मिलेगा
कैसे मिलेगा स्क्रॉल मेल
1. गूगल स्क्रॉल के मेल पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन होना पड़ेगा
2. जीमेल से लॉगिन होने के बाद https://www.google.co.in/alerts पर जाना होगा
3. इसके बाद Create an Alert About.. में site:www.websiteadress लिखना होगा
4. नीचे Show options पर क्लिक करना है जहाँ पर
- How often – As -it -happens
- Sources – Automatic
- Language- Any Language
- Region- Any Region
- How many All result
- Deliver to emai id
ऊपर के सभी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद create Alert पर क्लिक करना है इसके बाद जब भी वेबसाइट पर कोई एक्टिविटी होगा और उसको गूगल स्क्रॉल करेगा आपके पास मेल आ जायगा
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे