ServicePlus : RTPS Bihar Caste, Income and Residence certificate online

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

RTPS Bihar caste Income and residence certificate online

RTPS Bihar Certificate :-  बिहार सरकार ने जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने कि सुविधा दी है जिसे आप अपने ब्लॉक आप घर बैठर आसानी से बनवा सकते है और इसके लिए ब्लॉक में भी नहीं जाना पड़ेगा

पहले जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र RTPS के पुराने वेबसाइट से बनाया जाता था जिससे लोगो को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट वहाँ जा कर जमा करना होता था लेकिन अब बिहार सरकार ने एक कदम आगे बढ़ कर पूरा प्रकिया को डिजिटल कर दिया है

What is Residence Certificate | क्या होता है आवासीय प्रमाण पत्र

आवासीय प्रमाण पत्र से व्यक्ति किस राज्य के किस क्षेत्र का निवासी है वो पता चलता है जिससे राज्य सरकार दे द्वारा जारी किया जाता है इस प्रमाण पत्र का उपयोग शैक्षिक संस्‍थानों और सरकारी सेवाओं में निवास स्‍थान/निवास का कोटा लिए किया जा सकता हैं और नौकरी के मामले में भी जहां स्‍थानीय निवासियों को वारीयता दी जाती है।

यह प्रमाण पत्र तहसीलदार (ब्लॉक) का कार्यालय/सब डिविजनल मजिस्‍ट्रेट/राजस्‍व विभाग/जिला कलेक्‍टर के कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी बनाया जाता है

Cast certificate details | जाती प्रमाण पत्र क्या है

जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण होता है जो ज्यादातर पिछड़ी जाति के लोगो को सरकार द्वारा दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ लेने के लिए जरुरत होता है जिसका उपयोग शैक्षिक संस्‍थानों और विधायिका और सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, स्‍कूलों और कॉलेजों में दाखिला के लिए कुछ या पूरे शुल्‍क की छूट देना, शैक्षिक संस्‍थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि के लिए पिछड़ी जाति किया जा सकता हैं

जाती प्रमाण पत्र सामान्यतः एसडीएम कार्यालय (सब डिविज़नल मजिस्‍ट्रेट), तहसील या राजस्‍व विभाग से ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से बनाया जाता है

Income certificate Information | आय प्रमाण पत्र क्या होता है

राज्य सरकार के ओर से किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार के आय के आधार पर आरक्षण का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र जारी करता है जिसका उपयोग शैक्षिक संस्‍थानों और सरकारी सेवाओं में कोटा का लाभ लिए के लिए किया जाता है

How to apply for RTPS Bihar Certificate caste residence income and ews online in Bihar

जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र अब ServicePlus के ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.gov.in से अप्लाई कर सकते है

economically-weaker-section-certificate-bihar

Bihar ServicePlus के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा

EWS-certificate-bihar-online

लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा

economically-weaker-section-certificate-bihar-online-apply

जिसके बाद सर्विस लिस्ट में अलग अलग सीरियल नंबर पर सर्विस का नाम दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा

  • Issuance of Caste Certificate at CO level
  • Income Certificate at CO level
  • Residence Certificate at CO level
  • Economically Weaker Section Certificate at CO level

ब्लॉक लेवल के Caste Certificate बनाने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

https://youtu.be/8GuuNcj6IXw

Income Certificate बनाने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

https://youtu.be/DvzMwV3EIVc

Residence Certificate (आवासीय प्रमाण पत्र) के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/mjX0ZN2q_KA

जाती (cast certificate), आवासीय (Residence Certificate), आय (Income certificate) और EWS certificate बन जाने के बाद कैसे डाउनलोड और स्टेटस चेक कर सकते है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे

https://youtu.be/kEpZzU32Org

Economically Weaker Section Certificate

अगर आप Economically Weaker Section में आते है तो अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखा ओर ज्यादा जानने के लिए यहाँ  क्लिक करे

https://youtu.be/5VZiEkZzeYw

 

इस तरह से जाती (cast certificate), आवासीय (Residence Certificate), आय (Income certificate) और EWS certificate घर बैठे बनवा सकते है जाती आवासीय आय प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक में कोई भी कागजात नहीं दीन्हा होगा लेकिन EWS सर्टिफिकेट के लिए जरुरी प्रमाण पत्र ब्लॉक में जमा करना होगा।

ये भी पढ़े :- 

जमीन रजिस्ट्री से पहले स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क जाने 

ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री करना सीखे

बिहार के जमीन का दाखिल ख़ारिज करना सीखे

जमीन का जमाबंदी खतियान खसरा खतौनी ऑनलाइन निकाले

बिहार दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जाने

दस्तावेज , रेंट एग्रीमेंट या स्टाम्प पेपर पर लिखना सीखे

बिहार के जमीन का मालगुजारी रसीद ऑनलाइन जमा करे

LPC सर्टिफिकेट डाउनलोड करे

आधार कार्ड (AADHAAR CARD) अपडेट और प्रिंट करवाने की प्रक्रिया

50 रुपये आधार कार्ड प्रिंट करवाए और 5 दिन में घर पर पाए

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *