how to make economically weaker section certificate (EWS) in bihar
upper caste quota certificate | 10% EWS Reservation | | economically weaker section certificate | Reservation for EWSs | ews certificate bihar
भारत सरकार के द्वारा जनरल कोटा के जाती के लोगो को आरक्षण दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दायरे में आते है और अभ्यर्थी के पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रुपए से कम हो
पारिवारिक आय में अभ्यर्थी के माता-पिता एवं 18 वर्ष से कम आयु के भाई-बहन तथा पति / पत्नी एवं 18 वर्ष से कम आयु की संताने के आय को भी जोड़ा जायगा
इस आरक्षण का फायदा अधिसूचित पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को नहीं मिलेगा हैं
EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या है शर्तें
- परिवार का सालाना आय वेतन, कृषि, व्यवसाय, पेशा इत्यादि से मिला कर 8 लाख से कम होनी चाहिए
- 5 (पाँच) एकड़ कृषि योग्य भूमि अथवा इससे ऊपर|
- एक हजार वर्ग फीट अथवा इससे अधिक क्षेत्रफल का आवासीय फ्लैट नहीं होना चाहिए
- अधिसूचित नगरपालिका के अंतर्गत 100 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय भूखंड नहीं होना चाहिए
- अधिसूचित नगरपालिका से इतर 200 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय भूखंड नहीं होना चाहिए
Economically Weaker Section Certificate online Apply
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट http://serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा
Bihar ServicePlus के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा
लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा
जिसके बाद Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र फॉर्म में
- Certificate Format
- Applicant’s Name
- Date of Birth
- Residential Address
- Applicant’s Mobile No
- Total Income of Family
इत्यादि जरुरी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा | साथ में Attach Annexure पर क्लिक कर कोई भी एक पहचान पत्र को स्कैन कर अपलोड कर के फाइनल सबमिट करना होगा
फॉर्म कम्पलीट सबमिट करने के बाद इस तरह आपका रसीद आ जायगा उसके बाद आवेदक को फोटो और प्रमाण पत्र सत्यपित कराने हेतु अंचल अधिकारी के कार्यालय में प्रमाण पत्र के साथ स्वम उपस्थित होना होगा
भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
ये भी पढ़े : –
Brother please help me…. Plz plz plz brother…
After seeing your vedio I tried making EWS certificate from the site given by u… Followed same steps like u but brother there is no option for ews category…. Wat to do plz help
ये सिर्फ बिहार के लिए है बाकि स्टेट के लिए अभी तक ऑनलाइन शुरू नहीं हुआ है ऑफलाइन बनवा सकते है
Form to apply kar diye h sir…22 december ko he…email par message v aaya…but ye nahi bataya gaya hai ki kis date ko present hona hai CO ke samne?
Jharkhand m hua hai na
Photograph of Applicant / Authorised Representative * Esme kya dalna hai
Bhaio mere pass jammen k kagaj nahi hair kya karu please bra do news banana hair 7292025370
Har baar service disabled show kar r hai.what should I do
Hello EWS Certificate please banaaye sir