jamin ka naksha kaise dekhe bihar bhu naksha

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

Bihar bhu naksha kaise dekhe

बिहार सरकार ने बिहार के लोगो के लिए किसी भी जमीन का भु-नक्शा (Bihar bhu naksha) ऑनलाइन निकले कि सुविधा दी है जिससे लोगो को जमीन का नक्शा निकालने के लिए तहसील या रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि मदद से बिहार सरकार ने सभी तरह के प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड को ऑनलाइन डिजिटल पहले ही कर चुकी है जमीन सम्बन्धी जानकारी को डिजिटल करने के क्रम में आगे बढ़ते हुए अब बिहार के सभी जमीन का नक्सा (भु-नक्शा ) ऑनलाइन कर दिया है ।

जमीन का भु-नक्शा ऑनलाइन होने के कारण आप अपने खेत, घर , गांव एवं शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों का नक्शा देख सकते है जिसमें खसरा डिटेल्स, प्लाट नंबर, जमीन मालिक का नाम, चौहद्दी, सड़क, नदी, नालों इत्यादि की जानकारी आसानी से निकाल सकते है ।

ऑनलाइन निकाले गए जमीन कि नक्सा को आप प्रिंट भी निकाल सकते है और पीडीऍफ़ फाइल कि रूप में नक्सा को डाउनलोड करने की सुबिधा भी मिलता है जिससे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव कर सकते है

तो चलिए आपको बताते है की कैसे आप बिहार कि किसी भी जमीन का नक्सा निकाल सकते है तो जमीन को नक्सा को डाउनलोड कर सकते है

How to Download Bihar Bhu Naksha Download

भु-नक्शा निकालने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ पर जाना होगा

 

bihar-bhu-naksa-online

 

इस वेबसाइट पर ‘BhuNaksha’ का फोटो देखेगा जिस पर क्लिक करने पर अलग वेबसाइट खुल जायगा

भु-नक्शा का वेबसाइट खुलेगा जिसका लिंक कुछ इस तरह से है http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/

 

bihar-bhu-naksha

 

जमीन का नक्सा देखने के लिए आपको अपना जिला, अंचल और गाँव को चुनना होगा जिसके बाद आपको अपने गांव का नक्शा देख जायगा।

इस नक्सा में से आपको अपना प्लाट नंबर पर क्लिक करना करना होगा अगर आप चाहे तो आप ऊपर सर्च मे अपना सीधे खसरा नंबर ( जमीन का नंबर ) डाल कर आप अपने खेत या प्लाट को खोज सकते है

प्लाट या जमीन नंबर चुनते ही बाए साइड में उस खेत या प्लाट से सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई देगी जिसमे जमीन मालिक का नाम खाता संख्या, खसरा संख्या, और क्षेत्रफल इत्यादि जानकरी लेखा रहेगा

 

bihar-bhu-naksa-owner-details

 

आप के द्वारा सर्च किया गया जमीन का नक्सा एवं जानकारी सही है तो आप उसका पेपर पर प्रिंट भी ले सकते है प्रिंट लेने से पहले उस मैप को डाउनलोड करना होगा जो कि पीडीऍफ़ फोर्मेट मे होगा

How to Print bhu naksha bihar

जमीन का नक्सा डाउनलोड करने के लिए Map Report पर क्लिक करना होगा जिसके बाद वो अलग पेज खुल जाता है उस पेज में ‘Show Report PDF” पर क्लिक करने पर अलग पेज खुलेगा जिसमे ऊपर दाये साइड में डाउनलोड का बटन देखेगा जिस पर क्लिक करने पर आटोमेटिक डाउनलोड हो जायगा

 

jamin-ka-naksha-kaise-dekhe

 

जमीन के मालिक के सभी जमीन का नक्सा और जानकरी निकालने के लिए All Plots of same owner पर क्लिक कर ‘Show Report PDF” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद उस जमीन मालिक के पर जितना जमीन होगा सभी का नक्सा एवं प्लाट इनफार्मेशन निकल जायगा जिससे आप डाउनलोड कर सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

 

https://youtu.be/OBBS64d-1mQ

 

ये भी पढ़े :- 

जमीन रजिस्ट्री से पहले स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क जाने 

ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री करना सीखे

बिहार के जमीन का दाखिल ख़ारिज करना सीखे

जमीन का जमाबंदी खतियान खसरा खतौनी ऑनलाइन निकाले

बिहार दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जाने

दस्तावेज , रेंट एग्रीमेंट या स्टाम्प पेपर पर लिखना सीखे

बिहार के जमीन का मालगुजारी रसीद ऑनलाइन जमा करे

LPC सर्टिफिकेट डाउनलोड करे

Share This Article
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *