ख़राब सामान या आपके साथ किया गया धोखाधड़ी का शिकायत ऑनलाइन करे

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

jago grahak jago | complaint in consumer court against defective products or services

आज कल लोगो को अपने अधिकारों की सही जानकारी नहीं होने के कारण धोखाधड़ी के शिकार होते हैं जबकि आपके एक छोटी सी ऑनलाइन शिकायत से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है और नुकसान से भी बचा जा सकता है

भारत सरकार ने 24 दिसंबर 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम नामक एक कानून बनाया गया जिसके मदद से लोगो के साथ धोखा धरी से बचने के लिए कंस्यूमर फोरम बनाए हैं जहा पर आपके साथ किया गया किसी भी प्रकार का धोखा धरी का शिकायत कर सकते है और जल्द से जल्द निदान पा सकते है

कैसे कर सकते है Consumer Court में ऑनलाइन शिकयत

Consumer Court में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in पर जाना होगा, जहा आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा अगर आपका अकाउंट है तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है

 

jago-grahak-jago-Consumer-Court

 

अकाउंट बनाने के लिए https://consumerhelpline.gov.in/user/signup.php पर जाये

 

jago-grahak-jago-Consumer-Court-login

 

लॉगिन कर लेने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आप अपने शिकायत का सभी डिटेल भर कर समिट करना होगा

Consumer-Court-form

 

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/KX1-69WWbmQ

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *