eSIM क्या है और कैसे काम करता है?
how esim works in india | esim devices | esim carriers | esim in india | esim phones list | esim apple | esim phones models | esim iphone | esim samsung | esim phones list | how does esim work iphone xs | how esim works in iphone | esim phones list | Benefits of ESIM | embedded subscriber identity module
eSIM मोबाइल में इंटरनल मेमोरी कि तरह होता है जिसे इंटरनल मेमोरी को मेमोरी कार्ड के रूप में इस्तेमाल करते है वैसे ही eSIM को सिम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जिससे मोबाइल से निकला नहीं जा सकता है
ये भी पढ़े : swiggy के साथ मिल कर खुद का काम शुरू कर 25,000 तक कमाये
eSIM का मतलब इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल ( embedded subscriber identity module) होता है
कैसे eSIM काम करता है
ई-सिम मोबाइल में लगने वाला डिजिटल सिम होता है जो मोबाइल के साथ लगा हुआ आता है इस सिम से फिजिकल सिम के सभी सर्विस का फायदा लिया जा सकता है
क्या है eSIM का फायदा
इस सिम का फायदा यह है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा सिर्फ eSIM को अपडेट कर दिया जायगा क्योकि यह सिम फिजिकल सिम के रूप में नहीं होता है जिसके कारण मोबाइल फ़ोन का बैटरी लाइफ बढ़ जाता है
कौन-कौन सा डिवाइस में eSIM का इस्तेमाल हो चूका है
eSIM का इस्तेमाल iPhone XS एंड Xs max, apple watch series 3 and 4 और Google pixel 2 में हो चूका है
eSIM के लिए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश
भारत सरकार ने मई 2018 में दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसके अनुसार एक व्यक्ति अधिकतम 18 E-SIM अपने नाम पर ले सकता है जिसमे 9 E-SIM मोबाइल में और 9 E-SIM मशीन में लगाया जा सकता है