Pradhan Mantri Shram Yogi Maan Dhan Pension Scheme Live at CSC portal
PM-SYM | Ministry of Labour & Employment | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PMSYM) | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan Dhan (PMSYM): Registration | CSC SPV PM-SYM | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan (Pm- Sym) | प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन | PMSYM CSC Cloud Login |PMSYM CSC Cloud Login: Pradhan Mantri Shram Yogi Maan Dhan
Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan योजना CSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर लांच कर दिया गया है जहा पर VLE किसी भी व्यक्ति के पैंशन का रजिस्ट्रेशन कर सकता है
मोदी सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों जिनकी इनकम 15,000 से कम है उन लोगो को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। जिसमे आपको 55 से 100 रुपये के मासिक जमा करना होगा
VLE कैसे करेPM-SYM का रजिस्ट्रेशन
1 . सबसे पहले VLE को Digi Seva के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा
2 .लॉगिन करते ही NEWLY ARRIVED वाले सेक्शन में CSC PM-SYM का बॉक्स देखेगा जिसपर क्लिक करना है
3 . CSC PM-SYM पर क्लिक करते ही दाये साइड एक साइड वार खुलेगा जिसमे View Product पर क्लिक करते ही Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan के ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जायगा
4 . Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan के ऑफिसियल वेबसाइट के नीचे दाये साइड में CLICK TO GET STARTED लिखा देखेगा जिसपर क्लिक करना है
5 . इसके बाद Authorize के लिए ले जायगा जहाँ Yes करना है
Authorize हो जाने के बाद PM-SYM का डैसबोर्ड दिखेगा जहाँ New Enrollment पर क्लिक कर Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan पेंशन का रजिस्ट्रेशन कर सकते है
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरुरी जानकारी दे कर OTP से वेरीफाई कर देना है जिसके बाद आधार aadhaar authentication , Biometric करना होगा authentication प्रकिर्या पूर्ण होने पर बैंक डिटेल्स दे कर फॉर्म को पूर्ण कर सकते है
रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद PM-SYM का कार्ड डाउनलोड कर सकते है