पैन कार्ड प्रिंट : आज कल पैन कार्ड एक अहम् दस्तावेज बन गया है और उसका उपयोग लोग पहचान पत्र और दूसरे काम में लगभग हर जगह करते है ऐसे में आपका पैन कार्ड ख़राब हो जाये या खो जाये तो ये आपके लिए परेशानी का कारण बन जाता है ऐसे में नया सर्विस Pan Card Reprint के मदद से घर बैठे ऑनलाइन 50 रुपया में ओरिजिनल नया पैन कार्ड पा सकते है
ये भी पढ़े : कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन ऐसे ले।
आप लोगो को जानकारी के लिए बता दु की इंडिया में आयकर विभाग पैन कार्ड UTITSL और NSDL-TIN के जरिए पैन कार्ड जारी करता है। जिसमे 10 डिजिट होते हैं। इनमें से पहले पांच कैरेक्टर हमेशा एल्फाबेट होते हैं। इसके बाद के 4 अंक न्यूमरिक होते हैं। इसका अंत में एक अल्फाबेट होता है।
ये भी पढ़े : अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर, साथ ही मिल जायेगा मोबाइल
जिस भी एजेंसी ने आपका पैन कार्ड प्रिंट या जारी किया है, उस एजेंसी के वेबसाइट पर जा कर पैन कार्ड के रीप्रिंट के लिए संपर्क कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है की कैसे आप पैन कार्ड का रीप्रिंटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
Pan Card Reprint के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर NSDL से आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाये | जहाँ PAN, Aadhaar, Date of Birth मांगा जायेगा जिसको दे कर Submit करना होगा।
और अगर UTI से बना है तो इस लिंक https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint पर जाये जहाँ PAN, Aadhaar, Date of Birth / Incorporation / Agreement / Partnership or Trust Deed / Formation of Body of Individuals / Association of Persons मांगा जायेगा जिसको दे कर Submit करना होगा
सभी जानकारी भर कर सबमिट करने पर अगले पेज में आपके पैन कार्ड का सभी जानकारी खुल कर आ जायेगा जिसमे बाद लिंक मोबाइल या ईमेल पर एक OTP आएगा जो OTP देना होगा.
OTP जिसके बाद पेमेंट करने का प्रोसेस आएगा जिसमे करने के बाद आपके पैन कार्ड का रीप्रिंट आपके रजिस्टर्ड पते पर डिलिवर कर दिया जाएगा। ऊपर दिए गए प्रकिर्या में पैन कार्ड की मौजूदा जानकारी में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। अगर आप कुछ करेक्शन जैसे नाम, पता, फोटो, सिग्नचर और दूसरे कोई जानकरी अपडेट करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने का सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।