MNSSBY 7Nishchay Bihar Student Credit Card Scheme Apply Online In Hindi

Bihar Student Credit Card Scheme Apply Online In Hindi MNSSBY 7Nishchay

Student Credit Card Scheme : बिहार सरकार ने सभी छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) की शुरुआत किया था जिसमें गरीब परिवार के छात्रों को पॉलिटेक्निक, डिप्लोम कोर्स या उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए बैंक से 4,0000 (चार लाख) तक का लोन बिना ब्याज के मिलता है।

इस योजना (Student Credit Card Scheme) का मुख्य मकसद बिहार में साक्षरता के आंकड़े को सुधारना हैं क्योंकि बिहार में अधिकतर छात्र 10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (Student Credit Card Scheme) का लाभ ऐसे छात्र उठा सकते हैं जो 10वी या 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं.आवेदन देते समय छात्र का उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए मैट्रिक पास छात्र को पॉलिटेक्निक या डिप्लोम कोर्स के लिए लोन मिलता है जबकि 12वीं पास छात्र को उच्च शिक्षा के लिए लोन मिलता है लोन में कॉलेज का फी, रहने खाने और पाठ्य सामग्री के खचे शामिल होते है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (Student Credit Card Scheme) के तहत लिए गए कर्ज की गांरटर राज्य सरकार खुद देती है लोन अप्लाई करते वक़्त आपको औप्शन मिलत है कि लिया गया लोन का पैसा छात्र खुद देगा या उनके सह-आवेदक देगा या दोनों देगा।

ये भी पढ़े : jamin ka naksha kaise dekhe bihar bhu naksha

Bihar Student Credit Card Guidelines | योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्ते :

  1. आवेदक बिहार राज्य, अन्य राज्य अथवा केन्द्र सरकार के संबंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा हेतु नामांकित हों या नामांकन के लिए चयनित हों।
  2. छात्र बिहार का निवासी हो एवं राज्य में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उर्त्तीण हो।
  3. किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार का भत्ता/छात्रवृति/स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/शिक्षा ऋण या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं हो।
  4. आवेदन की तिथि को आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं हो।
  5. यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न व्यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों बी0ए0/बी0एस0सी0/इंजीनियरिंग/एम0बी0बी0एस0/प्रबंधन/विधि आदि के लिए दी जायेगी।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card Scheme) के लिए जरुरी कागजात

  • कॉलेज का फी स्लिप
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • आवेदक और सह-आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक और सह-आवेदक के आधार कार्ड
  • उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाणपत्र
  • 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्क्सशीट
  • माता-पिता के बैंक खाते का छह महीन का स्टेटमेंट
  • विद्यार्थी, माता-पिता और गांरटर में से सभी के 2-2 फोटो

Bihar Student Credit Card Yojana Courses list for Loan

  • B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subject)
  • M.A./M.Sc./M.Com (All subject)
  • Aalim
  • Shashtri
  • B.C.A.
  • M.C.A.
  • B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science)
  • B.Sc. (Agriculture)
  • B.Sc. (Library Science)
  • Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)
  • B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having a degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council
  • Hotel Management and Catering Technology
  • Hospital and Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course)
  • Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass)
  • B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches)
  • M.B.B.S.
  • B.Sc. (Nursing)
  • Bachelor in Pharmacy
  • Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.)
  • Bachelor of Ayurveda, Medicine, and Surgery (B.A.M.S)
  • Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
  • Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
  • General Nursing Midwifery (G.N.M)
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
  • Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
  • B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing
  • Bachelor of Architecture
  • Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
  • M.Sc/M.Tech Integrated course
  • Diploma in Food Processing/ Food Production
  • Diploma in Food & Beverage Services
  • B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)
  • Bachelor of Business Administration(B.B.A.)
  • Master of Business Administration (M.B.A.)
  • Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
  • BL/LLB (5 Year Integrated Course)
  • Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
  • Polytechnic

Bihar Student Credit Card Online application

Student Credit Card Scheme योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है जिससे ऑफिसियल वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाना होगा जहा छात्र को एक अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना है जिसके बाद Bihar Student Credit Card Form खुलेगा जिसमे सभी जरुरी जानकारी भर कर सबमिट करना करना होगा।

ये भी पढ़े : जमीन रजिस्ट्री से पहले स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क जाने 

फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरते है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

 

सफलता पूर्वक आवेदन करने के पश्चात आवेदक किसी भी कार्यदिवस पर सुबह दस बजे से शाम के छह बजे तक DRCC पहुँच कर अपने कागजातों का सत्यापन करा सकते हैं।

ये भी पढ़े : बेटी के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाए

योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन देने वाले सभी आवेदक को योजना का लाभ उठाने हेतु अपने मूल कागजातों की जाँच जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर कराना आवश्यक है। कागजातों की जाँच एवं अधिकारी/पदाधिकारियों की स्वीकृति के पश्चात आवेदक योजना का लाभ उठा सकेगें।

Bihar Student Credit Card Status Kaise Check Kare

ऑनलाइन अप्लाई कर देने के बाद स्टेटस चेक करने के लिए इस वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addapplicationStatus पर जाना होगा जहा Registration Id या आधार नंबर और Date Of Birth जन्म दिन दे कर स्टेटस चेक कर सकते है।

Related Post