Inspire Scholarship से छात्रों को 80 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति

भारत सरकार ने विज्ञान में उच्च शिक्षा के लिए, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से देश के होनहार और प्रतिभाशाली छात्रों को दी जाने वाली इंस्पायर स्कॉलरशिप (Inspire Scholarship)  में छात्रों को सालाना 80 हजार रूपये तक का छात्रवृत्ति दिया जाता है

इस  छात्रवृति के लिए मेधावी छात्रों को आकर्षित करना है 12वीं में विज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में टॉप के एक प्रतिशत छात्र Inspire Scholarship के लिए योग्य माने जाते हैं। जो भी छात्र इस योजना के लिए चुने जाते है उसे अगले पांच वर्षों के लिए प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये सरकार द्वारा दिए जाते हैं।

Matric 1st Division Scholarship 2022 Balak Balika Protsahan Yojana

Inspire Scholarship उसी छात्र को दिया जाता है जो गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं।

छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्र को मंत्रालय की वेबसाइट www.online-inspire.gov.in एवं www.inspire-dst.gov.in पर पर रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होता हैं।

Inspire Scholarship Required Documents

फॉर्म भरने के लिए जरुरी कागजात

  • पासपोर्ट साइज फोटो (50 KB से कम)
  • जाती प्रमाण पत्र (सिर्फ OBC/SC/ST) {PDF format – 1 MB से कम }
  • पात्रता लेटर (अगर बोर्ड द्वारा जारी किया गया हो ) {PDF format- 1 MB से कम }
  • 10वी और 12वी मार्कशीट (PDF format – 1 MB से कम )
  • इंडोर्समेंट फॉर्म ( प्रिंसिपल/डायरेक्टर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ ) {PDF format- 1 MB से कम }
  • Certificate specifying Rank or Award in JEE (Main)/ JEE (Advanced)/ NEET/KVPY /JBNSTS/ NTSE / International Olympic Medallists [Only if the candidate is eligible under this criteria

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Inspire Scholarship 2019 का रिजल्ट जारी

BSEB ने 2019 में इंस्पायर छात्रवृत्ति के चयनित किये गए छात्रों का नाम जारी कर दिया है जो भी छात्र 2019 में अप्लाई किया था वो इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है

ये भी पढ़े:  What is the NAD ID

इंस्पायर छात्रवृत्ति का लिस्ट निकलने के लिए सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा जहाँ Circulars का बॉक्स देखेगा जिसमे List of Students for Inspire Scholarship-2019 लिखा हुआ होगा जिस पर क्लिक करते ही http://biharboardonline.bihar.gov.in/sites/default/files/circulars/inspire.pdf का PDF खुल जायेगा

इस पीडीऍफ़ में नाम , पिता का नाम, रोल नो इत्यादि से चेक कर सकते है की आपका नाम आया है की नहीं

INSPIRE has three components –  इंस्पायर छात्रवृत्ति तीन भाग में बाटा गया है

1. Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS)

Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS) के अंतर्गत कक्षा छः से दसवीं तक के 10-15 वर्ष से कम आयु वर्ग के दस लाख युवा शिक्षार्थियों को INSPIRE पुरस्कार प्रदान करके विज्ञान का अध्ययन करने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षित करना है साथ ही 50,000 11वी के छात्रों के लिए INSPIRE Internship के अंतर्गत summer camps का आयोजन कर साइंस के Global Leaders से Internship दे कर विज्ञान के प्रति उत्प्रेरित करना है

2. Scholarship for Higher Education (SHE)

इसमें उच्च शिक्षा के लिए 17 से 22 साल उम्र के छात्रों को चुना जाता है जिसमे देश के होनहार और प्रतिभाशाली छात्रों को science intensive programmes के लिए उत्प्रेरित करना है इस स्कीम में 10,000 छात्रों को हर साल 80 हजार रूपये तक का छात्रवृत्ति दिया जाता है जो गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं।

3. अनुसंधान करियर के लिए सुनिश्चित अवसर (AORC)

AORC प्रोग्राम में आरएंडडी फाउंडेशन और बेस को मजबूत करने के लिए प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिक मानव संसाधन को आकर्षित कर इससे जोर कर अपने साथ बनाए रखना है इसमें इसके दो उप-घटक हैं।

  • INSPIRE Fellowship – इसमें 22 से 27 साल के 1000 प्रतिभागी को इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर की डिग्री देना है
  • INSPIRE Faculty Scheme – 27-32 वर्ष के 1000 डॉक्टरेट शोधकर्ताओं को 5 साल के लिए contractual और Tenure track के रूप काम करने के लिए हर साल सुनिश्चित अवसर प्रदान करता है।
Related Post