IRCTC Cancellation Charges and other Details for General and Tatkal Ticket
अपने देश में ज्यादातर लोग यात्रा करने के लिए ट्रैन का इस्तेमाल करते है जिसमे से अधिकतर लोग IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search से ऑनलाइन टिकट बुक खुद से हि करते है
कई बार टिकट बुक करने के बाद किसी कारण बस लोग यात्रा नही करते है और उन्हें टिकट कैंसिल करना पड़ता है तो आज हम आपको इस पोस्ट में आपको रेलवे टिकट के कैंसिल करने के बारे में बताने जा रहे है कि किस टाइम पर टिकट कैंसिल करोगे तो कितना चार्जेस लगेगा
UTS APP से जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे
अगर आपका टिकट कन्फर्म है तो आप चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हो तो कोई भी रिफंड नही मिलेगा, रिफंड सिर्फ तीन घंटे से ज्यादा देरी से चलने, रूट डायवर्ट होने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच डैमेज होने पर यात्री को सौ फीसदी तक रिफंड ले सकते है
48 घंटे पहले टिकट कैंसल करने पर (कन्फर्म या वेटिंग टिकट)
AC 1st class – 240 रुपया
AC 2nd class-200 रुपया
AC 3rd class–180 रुपया
sleeper classs-120 रुपया
2nd class -60 रुपया
48 घंटे बाद और 12 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसल करने पर किराया के 25% काट लिया जायगा
ट्रैन चलने के 4 घंटे पहले और 12 घंटे बाद कन्फर्म टिकट कैंसल करने पर किराया के 50% काट लिया जायगा
कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नही मिलेगा रिफंड सिर्फ ट्रैन के तीन घंटे से ज्यादा देरी से चलने, रूट डायवर्ट होने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच डैमेज होने पर रिफंड ले सकते है
वेटिंग तत्काल टिकट पर रेलवे के नियम के अनुसार रिफंड मिलेगा
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक कर जा सकते है