IGRSUP Circle Rate In Uttar Pradesh | प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स ऑनलाइन निकाले

IGRSUP PROPERTY CIRCLE RATE IN UTTAR PRADESH ONLINE

यूपी सरकार ने लोगो के सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश के सभी प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स (circle rate in uttar pradesh) को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे लोगो को प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स जानने के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और घर बैठे सर्किल रेट्स निकल सकते है

कहा काम आता है प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स (Circle Rate in Uttar Pradesh)

1. प्रॉपर्टीज की खरीद-बिक्री में सर्किल रेट्स से ही स्टाम्प फी, रजिस्ट्री फी एबम दूसरे फी कैलकुलेट होता है

2. कोर्ट केसेज में भी प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स कभी-कभी जरुरत होता है

3 . इनकम टैक्स विभाग सर्किल रेट्स के आधार पर ही प्रॉपर्टी की वैल्यू निकालता है।

कैसे निकले ऑनलाइन प्रॉपर्टी के सर्किल (Circle Rate in Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश के प्रॉपर्टी के सर्किल निकलने के लिए ओफ्फिकैला वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/getUploadedRateList पर जाना होगा

 

 

  • यहां आपको मूल्यांकन सूची विवरण का बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको सबसे पहले जनपद चुनना होगा
  • जनपद सेलेक्ट करने के बाद उप निबंधक कार्यालय चुनना होगा
  • उप निबंधक कार्यालय चुनने के बाद कैप्चा दिखेगा जिसको बॉक्स में लिखना होगा

 

 

  • और अंत में मूल्यांकन सूची देखे पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद मूल्यांकन सूची की अवधि दिखेगा जिसमे तारीख लिखा होगा की कब से नया प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स लागु हुआ है

दूसरा ऑप्शन मूल्यांकन सूची की प्रति का ऑप्शन दिखेगा जिसके नीचे प्रति देखें दिखेगा जिससे क्लिक करने पर उस एरिया का सर्किल रेट का फाइल डाउनलोड हो जायगा जिसमे सभी जानकारी दिया रहेगा

ये भी पढ़े: सम्पत्ति का बैनामा (सेल डीड, दस्तावेज) निकाले

पुराना प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स जानने के लिए पूर्व की मूल्यांकन सूची देखें पर क्लिक करना होगा जिसके बाद कई सालो का सर्किल रेट डौन्लोड करने का ऑप्शन मिल जायगा| जिस साल का जानना चाहते है उस साल के सामने प्रति देखें पर कलसिक करने पर आटोमेटिक डाउनलोड हो जायगा

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

 

डीएम सर्किल रेट लखनऊ | सर्किल रेट लखनऊ 2018 |सर्किल रेट लिस्ट कानपुर | सर्किल रेट लिस्ट बरेली | सर्किल रेट इन वाराणसी | सर्किल रेट लिस्ट 2018 kanpur| सर्किल रेट क्या है | सर्किल रेट लिस्ट वाराणसी

Related Post