UIDAI ने लोगो के सुविधा के लिए आधार रिप्रिन्टिंग कि सुबिधा दी है जिससे लोग आसानी से UIDIA से अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते है और लोग अपने घर पर ही आधार कार्ड पा सकते है
तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप आधार प्रिंट करवा सकते है
1. सबसे पहले आधार रिप्रिंट वेबसाइट पर जाना होगा जाने कि लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint
2 . Aadhaar Number/VID वाले ऑप्शन में आधार नंबर या virtual id लिखना होगा
How you can Generate Aadhaar Virtual ID?
3 . Enter Security Code में जो नंबर देखेगा वह लिखना है
4 . Request OTP * वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आपका नंबर आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड नही है अगर रेजिस्ट्रेड है तो सही का टिक न लगाए और अगर नही है तो टिक लगा कर जो मोबाइल आपके पास है वो नंबर टिक पर क्लिक करने कि वाद खुलेगा उसमे दे दे . और send OTP पर क्लिक करे और जो otp आपके मोबाइल पर आएगा और Enter OTP/TOTP में लिख दे
4 . अगर TOTP आपके पास है तो इससे भी कर सकते है और Enter OTP/TOTP में TOTP लेखे
5 . अंत में term and condition पर क्लिक कर submit करे
समिट करने के बाद आधार का कॉपी देखेगा जिससे AADHAAR Preview कहते है यहां पर आधार का सभी जानकारी चेक करने कि लिए कहा जायगा
अगर आपको सभी जानकारी सही लगे तो Make Payment पर किलिक कर 50 रूपए कि फी पेमेंट करना है
मोबाइल से स्कैन कर पीडीऍफ़ फाइल बनाये
पेमेंट क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से कर सकते है
पेमेंट होने कि बाद SRN Number आपके मोबाइल पर वेज दिए जायगा जिससे आप अपना आधार प्रिंट का स्टेटस पता कर सकते है
आधार रीप्रिंट का स्टेटस पता करने कि लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-reprint
जब आपका आधार प्रिंट हो जायगा उसके बाद इंडियन स्पीड पोस्ट से आपका आपके पास भेज दिया जायगा जिसका ट्रैकिंग नंबर आपको मोबाइल पर मैसेज कर दिया जायगा जिससे इंडियन पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ट्रैक कर सकते है वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे