घर बैठे हरियाणा के किसी भी प्रॉपर्टी का टैक्स डिटेल्स निकले और खुद से प्रॉपर्टी टैक्स भरे

How to pay Property Tax ULB Haryana online in haryana?

हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करने के सुबिधा दी है, जिससे आपको इसके लिए फॉर्म भरना और लंबी लाइनों में लगना कि जरुरत नही है, ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग होना चाहिए.

हम आपको बता दे प्रॉपर्टी टैक्स एक ऐसा शुल्क है, जिसे सभी प्रॉपर्टी मालिकों को हर साल टैक्स चुकाना पड़ता है और यह राशि जगह के हिसाब से अलग होती है

एेसे भर सकते हैं अॉनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://online.ulbharyana.gov.in/eforms/PropertyTax.aspx पर जाना है या डायरेक्ट इस लिंक https://www.mcg.gov.in/HouseTax.aspx पर भी जा सकते है

यहां पर एक फॉर्म देखेगा उसमे आपको अपने प्रॉपर्टी का डिटेल्स भर कर सर्च करना है

फिर अगले पेज में मैप देखेगा यहां पर आपको प्रॉपर्टी ID या मोबाइल नंबर दे कर सर्च करने है

जब प्रॉपर्टी डिटेल्स आ जाये तो प्रॉपर्टी ID पर क्लिक करना है जहां प्रोपेर्ट टैक्स का डिटेल्स मिल जायगा

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
https://youtu.be/_f4DZgsmHgQ

Related Post