MI का स्टोर खोलना चाहते है जल्दी से अप्लाई करे

how to open xiaomi Mi Authorized Stores in India

 

शाओमी या Mi के मोबाइल फ़ोन के बारे में में पता ही होगा, कंपनी Mi का मोबाइल फ़ोन ज्यादातर ऑनलाइन ही बेचती है लेकिन कंपनी अब रिटेल स्टोर से मोबाइल और दूसरे प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए Mi Studio के नाम से खुदरा दुकानों की शुरुआत करने जा रही है.

ये भी पढ़े : कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन लेना सीखे

अगर आप बिजनेस करने का प्लान बना रहे है तो Mi कम्पनी शाओमी (Xiaomi) बेहतरीन मौका लेकर आई है जिससे आप कम लागत में Mi Store का रिटेल स्टोर खोल सकते है

कैसे करे xiaomi Mi Authorized Stores के लिए ऑनलाइन अप्लाई

कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक ज्यादा से ज्यादा रिटेल शॉप गांव अबम शहर में खोलने की है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाये https://in.event.mi.com/in/apply/mistoreapplicationform

फॉर्म में आपको स्टोर नाम , नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल, अड्रेस, जिस जगह पर स्टोर खोलना चाहते है, उसके कॉर्पेट एरिया, ऊंचाई और फ्रंट साइज, स्टोर रेंट, लीज या खुद का है वो भी बताना होगा इस फॉर्म में दो फोटो अपलोड करनी होंगी। इसमें से एक फोटो स्टोर के सामने की होगी, जबकि दूसरी फोटो कुछ दूरी का होना चाहिए जिससे बगल का शॉप भी दिखाई दे

जिस भी ऑप्शन पर लाल * मार्क नहीं है उससे आप बाद में भी दे सकते है

xiaomi Mi Authorized Stores

 

 

कंपनी को आपके द्वारा दी गई जानकरी और लोकेशन पसंद आती है तो कंपनी आपको मेल या फ़ोन पर जानकारी देगी जिसके बाद आगे का प्रोसेस शुरू होगा

Related Post