How to change the name of passenger holding confirmed reservation
कैसे ट्रेन टिकट में यात्री नाम बदलने के लिए|रेलवे टिकट में नाम परिवर्तन के लिए नियम|how to change name in confirmed train ticket online| how to change passenger name in irctc train ticket| how to change name in confirmed train ticket online irctc|how to change gender in irctc ticket|application format for change in name in railway ticket|change boarding point and passenger name request|how to change name in irctc ticket online|railway ticket transfer application form
अगर आपका टिकट कन्फर्म है और अगर आप नही जा रहे है तो आप अपना कन्फर्म टिकट दूसरे के नाम पर ट्रांसफर कर सकते है तो चलिए आपको बताते है की कैसे आप आसानी से अपना कन्फर्म रेलवे टिकट में यात्री का नाम बदल सकते है
इंडिया में अभी भी लोग ट्रैन से यात्रा करना ज्यादा पसंद और सुरक्षित समझते है जिसके कारण लोग IRCTC टिकट खुद से ई-टिकट यात्रा करने की लिए बनाते है और कई बार जल्दीबाजी में गलती से नाम की स्पेलिंग में उम्र,जेंडर इत्यादि में भी गलती कर देते है लेकिन अब अगर ऐसे गलती हो जाये तो टिकट कैंसिल करने की जरुरत नही है बिना टिकट कैंसिल किये हुए भी इसे सुधार सकते है
IRCTC ने लोगो की सुबिधा की लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म ऑपरेशन IRCTC की मदद से अब ई-टिकट यात्री का नाम बदलने की सुविधा प्रदान करता है
कन्फर्म IRCTC ई- टिकट पर पैसेंजर का नाम कैसे बदलें
1 .आपके कन्फर्म IRCTC बुक टिकट पर सफर करने वाले व्यक्ति का आपके साथ खून का रिश्ता होना चाहिए जैसे माता,पिता,भाई,बहन,बेटा,बेटी,पति और पत्नी.
टिकट ट्रांसफर करने के लिए टिकट का प्रिंट आउट ,अपना आईडी प्रूफ और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना चाहते है उनसे ब्लड रिलेशन का प्रूफ देना होगा ये सब निकटतम रेलवे आरक्षण कार्यालय में ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पहले करना होगा
ये भी पढ़े :- UTS APP से जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे
2 .अगर कोई सरकारी कर्मचारी IRCTC से कन्फर्म टिकट बुक करता है और वह सफर नही कर पा रहा है तो वह अपना टिकट दूसरे सरकारी कर्मचारी को ट्रांसफर कर सकता है लेकिन इसके लिए आपको 24 घंटे पहले लिखित आवेदन देना होगा
3 .अगर कोई छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से में पढ़ रहा हो तो वह अपने सहपाठी के नाम पर ट्रांसफर करना चाहता है तो कर सकता है लेकिन छात्र को Head of the institution से लिखवा कर 48 घंटे पहले आवेदन देना होना
4 .अगर आप बाराती या ग्रुप में सफर कर रहे है और उसमे से कोई व्यक्ति नही जा रहा है तो नाम परिवर्तित करवाने के लिए आपको ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 48 घंटे पहले कराना होगा
ये भी पढ़े :- जाने रेल टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड
5 . अगर आप एनसीसी कैडर के सदस्य है तो अपने किसी भी एनसीसी कैडर के सदस्य को अपना टिकट ट्रांसफर ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पहले कर सकते है
IRCTC ने खुद अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है यहां पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है
लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
ticket cancellation charges irctc| live-train-running-status-in-hindi| unreserved-ticket-platform-ticket-booking|irctc-refund-status-from-new-website|eticket-print-and-cancel-from-irctc-new-website-in-hindi|book-eticket-from-indian-railway-irctc-new-website||live-train-status-on-whatsapp