गाड़ी कि स्पीड और सड़क की स्पीड लिमिट भी बताएगा गूगल मैप

आज कल लगभग सभी लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन है और कही अनजान जगह पर जाने के के लिए या ट्रैफिक कैसा है जाम तो नही है देखने के लिए Google Map का इस्तेमाल करते ही होंगे ये ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है

आज आपको गूगल मैप के नए अपडेट के बारे में बताने जा रहे है जो कि गूगल द्वारा लाये जाने वाला है जिसका नाम गूगल ने स्पीड लिमिट फिचर दिया है इस नए अपडेट में आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप आपके गाड़ी का स्पीड बताएगा साथ ही अगर आप स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाते हो तो अलर्ट भी करेगा

ये भी पढ़े : इंटरनेट कैसे काम करता है और लोगो तक पहुँचता कैसे है

गूगल स्पीड लिमिट फीचर लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकी लोगो को ये पता नही होता ही केस सड़क पर कितना स्पीड लिमिट है

फिलहाल इस फीचर को गूगल कुछ देशो में टेस्ट कर रहा है इंडिया में कब आएगा ये देखना बाकि है

लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

 

 

Related Post