eticket print and cancel from IRCTC new website in Hindi
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी IRCTC ने अपने वेबसाइट को नए रूप में बनाया है जिसमे कई तरह कि नई सुबिधा दे है। इस पोस्ट में रेलवे के नया वेबसाइट से टिकट प्रिंट करना, टिकट कैंसिल करना और टिकट हिस्ट्री निकलना बताया गया है
१. अब आपको टिकट सर्च करने के लिए लॉगिन करने के जरुरत नही होगी, बिना लॉग-इन किए भी ट्रेन और उसके रिजर्वेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
२. अगर टिकट बुक करते वक्त टिकट वेटिंग है तो आपको पता चल जायगा के कितना पर्सेंट चांस है कि टिकट कन्फर्म होगा या नही, जिसके हिसाब से आप अपनी ट्रेन का चुनाव कर सकते हैं।
रेलवे कि नई वेबसाइट से टिकट बुक करना सीखे
IRCTC वेबसाइट नया होने के कारण अभी काफी लोगो को टिकट प्रिंट करने में परेशानी हो रही है नीचे दिए गए वीडियो में हमने सब चीजे को बताने के कोशिस किया है
नोट – IRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करने पर कुछ लोगो को प्रॉब्लम हो रहा है इसलिए अगर कुछ अर्जेंट हो तो IRCTC कनेक्ट अप्प का इस्तेमाल करे .