e-nagarsewa- Uttar Pradesh Property Tax | उत्तर प्रदेश प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करे

Uttar Pradesh Property Tax pay online

अगर आप किसी भी प्रॉपर्टी का मालिक है तो आपको प्रत्येक साल सरकार को टैक्स के रूप में पैसा देना होता है जिसे प्रॉपर्टी टैक्स कहते है

गांव या शहर सभी लोगो को उनके प्रॉपर्टी का प्रॉपर्टी टैक्स देना होता है अगर आप टैक्स टाइम पर जमा नहीं करते है तो आपको फाइन भी लगाया जाता है

सरकार ने लोगो के सुबिधा के लिए इससे ऑनलाइन कर दिया है जिससे लोगो को लंबे फॉर्म भरना और लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल सके और घर बैठे इंटरनेट कि मदद से प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सके |

ये भी पढ़े: प्रॉपर्टी के सर्किल रेट्स ऑनलाइन निकाले

कैसे निकले उत्तर प्रदेश प्रॉपर्टी टैक्स (Uttar Pradesh Property Tax)

उत्तर प्रदेश कि किसी भी प्रॉपर्टी का टैक्स जानने कि लिए नगर निगम के ऑफिसियल वेबसाइट http://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/PropertyTax/search_new_all.jsp  पर जाना होगा

 

 

STEP-1
नगर सेवा पोर्टल के इस वेबसाइट पर आपको अपना सिटी चुना होगा| उसके दाए साइड लाल कलर में # Denotes Self Managed Website लिखा होगा इसका मतलब है की जिस भी सिटी में # लगा होगा उसका अपना वेबसाइट है और टैक्स उसी वेबसाइट पर जा कर जमा करना होगा

STEP-2
सिटी चुनने के बाद हाउस नंबर, मालिक का नाम , अड्रेस या प्रॉपर्टी आडी किसी से भी सर्च कर सकते है

 

 

STEP-3
सर्च करने के बाद जो रिजल्ट का लिस्ट आएगा उसमे से Old ID/Property ID पर क्लिक करने पर बिल देख जायगा

 

 

STEP-4
House Details में View Detail पर क्लिक करते ही प्रॉपर्टी का सभी डिटेल्स आ जायगा

 

 

अब आपको बताते है की कैसे आप # वाला सिटी के वेबसाइट पर जा कर सर्च और पेमेंट करना है

सबसे पहले #वाला सिटी सेलेक्ट करना है

ये भी पढ़े: ग़ज़ियाबाद हाउस टैक्स खुद से निकले और ऑनलाइन जमा करे

जिसके बाद click here to proced पर कलसिक करके उस वेबसाइट पर जा सकते है जहाँ आपको Pay/View Property Tax Online का ऑप्शन देखेगा | जिसपर क्लिक करने पर ऊपर में pay tax देखेगा उसपर क्लिक करने पर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा

 

 

जहाँ आप zone, name, house number आदी से सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा | सर्च करने पर रिजल्ट में pay now पर क्लिक करने पर सभी जानकारी के साथ साथ जो टैक्स बकाया होगा वो भी देखेगा

 

 

procced to pay पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है

 

 

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

Related Post